Last Updated:February 11, 2025, 17:54 IST
महाकुंभ में प्यार की ऐसी मिसाल देखने को मिली जिसने सभी की आंखें नम कर दी. यहां भीड़ में अपनी पत्नी से अलग हुए पति ने जब दुबारा अपनी जीवनसाथी को देखा तो आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पाया.
![महाकुंभ की भीड़ में खो गई थी बीवी, मिलते ही पति ने सरेआम किया प्यार का इजहार महाकुंभ की भीड़ में खो गई थी बीवी, मिलते ही पति ने सरेआम किया प्यार का इजहार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/emotional-video-2025-02-98b6af902d67aa095bdc9c04699a8eb9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
खोई बीवी से मिलते ही फूट-फूटकर रोया शख्स (इमेज- सोशल मीडिया)
प्यार एक ऐसा अहसास है जिसे भूल पाना मुमकिन नहीं है. खासकर अगर ये प्यार अपनी जीवनसाथी से हो जाए तो उसके बिना एक पल रह पाने की बात सोचना मात्र ही इंसान का जीवन भारी लगने लगता है. वैसे तो अक्सर पति और पत्नी के बीच के रिश्ते को लड़ाई-झगड़े वाला ही दिखाया जाता है लेकिन कई मौकों पर जब उनके बीच का प्यार देखने को मिलता है तो हर कोई इसकी चर्चा करने लगता है.
सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ आए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शख्स अपनी बीवी और बच्चे के साथ संगम में पाप धोने आया था. लेकिन यहां भीड़ में उसकी जीवनसाथी उससे बिछड़ गई. इसके बाद शख्स को वो महसूस हुआ जो बिना सांसों के महसूस होता है. शख्स का रो रोकर बुरा हाल था. ऐसे में जब दुबारा उसने अपनी पत्नी को देखा तो उसकी हालत देख सभी भावुक हो उठे.
थमने का नाम नहीं ले रहे थे आंसू
शख्स ने महाकुंभ की भीड़ में अपनी पत्नी को खो दिया था. इसके बाद से रो रोकर उसकी हालत खराब थी. जब इस भीड़ में उसकी बीवी दुबारा मिली तो शख्स अपनी ख़ुशी रोक नहीं पाया. उसकी आंखों से ऐसे आंसू बहने लगे मानो उसका कोई अंत नहीं हो. शख्स का रो रोकर हाल खराब था. लेकिन ये ख़ुशी के आंसू थे. अपनी जीवनसाथी को दुबारा देखने के बाद शख्स ने रोते-रोते उसे प्रपोज कर डाला.
इसे कहते हैं सच्चा प्यार
जब शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ तो लोग भी भावुक हो गए. उन्होंने इसे ही सच्ची मोहब्बत बताया. दरअसल, शख्स की पत्नी भीड़ में खो गई थी. इसके बाद महाकुंभ में हुए हादसे की वजह से शख्स डर गया था. एक पल के लिए उसे लगा था कि उसने अपनी जीवनसाथी को खो दिया है. ऐसे में जब दुबारा उसने अपनी पत्नी और बच्चे को देखा तो बस उनसे लिपट कर रोने लगा.
First Published :
February 11, 2025, 17:54 IST
महाकुंभ की भीड़ में खो गई थी बीवी, मिलते ही पति ने सरेआम किया प्यार का इजहार