Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 11, 2025, 12:26 IST
Chhapra Love Affair News: छपरा में अनोखे प्रेम प्रसंग और विवाह का मामला सामने आया है. यहां रंगे हाथ पकड़े गए प्रेमी प्रेमिका को जब लोगों ने समाज के सामने हाजिर किया तो प्रेमी ने प्यार की बात तो स्वीकार की, लेकि...और पढ़ें
![रंगे हाथों पकड़े गए तो बोले-छह महीने का वक्त दे दीजिये, फिर गांव वालों ने जो.. रंगे हाथों पकड़े गए तो बोले-छह महीने का वक्त दे दीजिये, फिर गांव वालों ने जो..](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Chhapra-2025-02-f5ce6e1de0f77e1b49a38a5961c24503.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
छपरा में अनोखी शादी की चर्चा.
हाइलाइट्स
- छपरा में अनोखे प्रेम प्रसंग और विवाह का मामला आया सामने.
- प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने रंगे हाथों प्यार करते हुए पकड़ लिया.
- गिड़गिड़ाने लगे प्रेमी-प्रेमिका पर लोगों ने ऑन स्पॉट शादी करवाई.
छपरा. बिहार के छपरा में एक प्रेम कहानी तब रोचक मोड़ पर पहुंच गया जब प्रेमी-प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. गांव-समाज के लोगों के पास जब इनकी पेशी कराई गई तो वहां भी कुछ दिलचस्प घटा. दरअसल, प्रेमी जोड़े ने प्यार की बात तो स्वीकार कर ली पर शादी के लिए छह महीने के समय मांगने लगे. इस पर गांव वाले राजी नहीं हुए तो प्रेमी-प्रेमिका गिड़गिड़ाने लगे कि कुछ वक्त तो दे दीजिये. लेकिन, समाज के लोगों ने सहमति नहीं दी और दोनों की शादी ऑन स्पॉट ही मंदिर में करवा दी गई.
यह पूरा मामला छपरा जिले के एकमा का है और इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नरवा गांव के बृजेश कुमार और लालपुर की मन्टुन कुमारी का एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी, जहां उन्होंने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दिए थे. मामले ने तब नया मोड़ लिया जब बृजेश ने मन्टुन को मुंबई बुलाया. हालांकि, परिजनों के दबाव में उसे वापस एकमा लाना पड़ गया.
इसी बीच दोनों का मिलना-जुलना हुआ और इसी दौरान जब बृजेश अपने दोस्तों के साथ उसे छोड़ने एकमा बाजार आया, तो लड़की के परिजनों ने उसके दोस्तों को बंधक बना लिया. इसके बाद दोनों पर विवाह का दबाव बनाया गया. मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की पहल पर दोनों का विवाह करवाने की बात कही गई तो प्रेमी जोड़ा छह महीने का समय मांगने लगा. हालांकि, बाद में दोनों की शादी करवाई गई.
जानकारी के अनुसार, इस अनोखी शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अनूठे विवाह का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया. लड़के की प्रेमिका मन्टुन ने बताया कि बृजेश विवाह के लिए मन से तैयार थे, लेकिन परिजनों के दबाव में सहमति नहीं दे पा रहे थे. अंततः स्थानीय लोगों की मध्यस्थता में विवाह सम्पन्न हुआ और नवविवाहिता को उसके पति के घर विदा कर दिया गया.
First Published :
February 11, 2025, 12:26 IST