Last Updated:February 11, 2025, 12:29 IST
GATE 2025 Exam Centre: आईआईटी रुड़की ने प्रयागराज में होने वाली गेट परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है. महाकुंभ मेला 2025 के चलते पूरे प्रयागराज और उसके आस-पास के जिलों में जाम की स्थिति बनी हुई है. गेट परीक्षार्...और पढ़ें
![GATE पर फिर पड़ा महाकुंभ का असर, इस शहर में नहीं होगा एग्जाम, देखें डिटेल GATE पर फिर पड़ा महाकुंभ का असर, इस शहर में नहीं होगा एग्जाम, देखें डिटेल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/GATE-Exam-Centre-Changed-2025-02-ebdfcac8d90a0fa42c18c35841a55c1f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
GATE Exam Centre: महाकुंभ मेले के चलते एग्जाम सेंटर बदला गया है
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में गेट 2025 परीक्षा रद्द की गई.
- गेट 2025 परीक्षा अब लखनऊ में होगी.
- अभ्यर्थी नए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली (GATE 2025 Exam Centre). 15 और 16 फरवरी 2025 को प्रयागराज में गेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. आईआईटी रुड़की ने प्रयागराज में गेट 2025 परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है. जो भी कैंडिडेट्स प्रयागराज में गेट परीक्षा देने वाले थे, अब उन्हें अपने एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करने होंगे. आईआईटी रुड़की ने यह निर्णय महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) के चलते शहर में होने वाली भीड़ को देखते हुए यह लिया है.
गेट 2025 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर चेक कर सकते हैं. 15 और 16 फरवरी 2025 को प्रयागराज में होने वाली गेट परीक्षा अब लखनऊ में होगी. आईआईटी रुड़की ने लखनऊ परीक्षा केंद्रों के नए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं (IIT Roorkee GATE 2025 Admit Card Download). प्रयागराज के कैंडिडेट्स इसी वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
GATE 2025 Exam Centre Changed: महाकुंभ की वजह से बदला परीक्षा केंद्र
महाकुंभ के चलते देश-दुनिया के लोग प्रयागराज आ रहे हैं. 26 फरवरी तक वहां यही सिलसिला रहेगा. इसकी वजह से प्रयागराज और उसके आस-पास के जिलों में काफी जाम लगा है. प्रयागराज में भारी भीड़ और अव्यवस्था की वजह से वहां निर्धारित गेट 2025 परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है. आईआईटी रुड़की ने 15 और 16 फरवरी 2025 को प्रयागराज में होने वाली GATE परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. प्रयागराज के अभ्यर्थी अब लखनऊ में गेट परीक्षा देंगे.
How to Download GATE Admit Card: गेट 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
प्रयागराज के अभ्यर्थी आईआईटी रुड़की की गेट वेबसाइट से अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नीचे लिए स्टेप्स फॉलो कर लें.
1- लखनऊ परीक्षा केंद्र में गेट देने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए GOAPS पोर्टल goaps.iitr.ac.in/login पर लॉगिन करना होगा.
2- वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें.
3- इसके बाद “GATE लॉगिन” पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक सेलेक्ट करें. वहां से अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
4- गेट हॉल टिकट 2025 पर दर्ज सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. इससे परीक्षा वाले दिन नए शहर में किसी भी तरह की परेशानी से बच जाएंगे.
5- फ्यूचर रेफरेंस के लिए गेट एडमिट कार्ड 2025 का प्रिंटआउट निकाल लें.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 12:29 IST