Last Updated:February 11, 2025, 12:31 IST
Dhanu Rashifal: ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने कहा कि धनु राशि के जातकों को 11 फरवरी के दिन अपने सेहत को लेकर काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है. 11 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों को अपने खान-पान पर विशेष ध्य...और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
11 फरवरी 2025 को माघ मास की चतुर्दशी है. इस दिन पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है. पुष्य नक्षत्र को काफी शुभ माना जाता है और इसे काफी मंगलकारी भी माना जाता है. पुष्य नक्षत्र को नक्षत्र का राजा कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि 27 नक्षत्र में आठवें स्थान पर पुष्य नक्षत्र होता है. इसे विशेष रूप से शुभ माना जाता है. आज के दिन इसका फायदा सभी राशि के जातकों को मिलेगा. पुष्य नक्षत्र में विशेष संयोग बनते हैं. इसका लाभ मिलता है. आज का दिन काफी मंगलकारी हो सकता है.
इसके साथ ही 11 फरवरी को रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग बना रहा है. अगर आप कोई नई चीज खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज से बेहतर दिन आपके लिए नहीं हो सकता. आज के दिन आप भूमि, भवन, वाहन इत्यादि की खरीद कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं. उसके लिए भी आज का दिन अत्यंत शुभ है.
सेहत बना सकती है परेशान
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को 11 फरवरी के दिन अपने सेहत को लेकर काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है. 11 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा. आज के दिन इन्हें पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है. इन्हें बदहजमी की शिकायत हो सकती है या पेट से संबंधित और भी कई परेशानियां सामने आ सकती है. आज के दिन आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य के कारण भी आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. इतना ही नहीं धनु राशि के जातकों को 11 फरवरी के दिन अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखना चाहिए, अन्यथा इसका विपरीत परिणाम देखने को मिल सकता है.
आज के दिन करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक जिस जगह काम करते हैं वहां इन्हें प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. इन्हें काफी संयम बरतने की जरूरत है. आपका प्रेम संबंधों में भी आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस परिस्थिति में आपको काफी धैर्य से काम लेना चाहिए. आपके परिवार में बाकी सदस्यों के साथ कई मुद्दों पर असहमति भी बन सकती है. किसी भी बात को लेकर बेवजह बहस करने की बजाय आपको शांति से काम लेना चाहिए. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि 11 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों को काली उड़द का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपके कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. 11 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों का शुभ अंक 8 और शुभ रंग नीला है.
First Published :
February 11, 2025, 12:31 IST