![Ashish chachlani, Ranveer Allahbadia, Samay Raina](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
एनसीडब्ल्यू ने भद्दी टिप्पणी के लिए रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य साथियो को तलब किया है। 17 फरवरी को सुनवाई निर्धारित की गई है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया था। अब तक इस शो में हिस्सा लेने वाले 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर सभी वीडियो हटाने के लिए कहा है।
साइबर डिपार्टमेंट ने साइबर एक्ट के सेक्शन 67 के तहत मामला दर्ज किया हैl साइबर डिपार्टमेंट ने इंडियाज गॉट लेटेंट को सारे के सारे एपिसोड हटाने के लिए कहा है। इसके अलावा पहले एपिसोड से लेकर अब तक शामिल हुए करीब 30 गेस्ट्स को सम्मन भेजा जा रहा है। इसमें आशीष चचलानी और अपूर्व मखीजा का भी नाम शामिल है।