Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 22:51 IST
Leopard successful Lakhimpur viral videos : तराई क्षेत्र के गन्ने और गेंहू के खेतों में घूम रहे तेंदुए लोगों का सिरदर्द बन गए हैं. ग्रामीण अपने खेतों में नहीं जा पा रहे जबकि ये मौसम फसलों की कटाई का चल रहा है.
दो शावक तेंदुआ
हाइलाइट्स
- लखीमपुर के खेतों में तेंदुआ और शावक दिखे.
- ग्रामीणों में तेंदुए की वजह से दहशत का माहौल.
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
लखीमपुर. यूपी के लखीमपुर जिले से एक वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें तेंदुए और उसके दो शावक चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिले के तराई इलाके में लगातार चहलकदमी करते दिखाई दे रहे तेंदुए की इस फैमिसी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं.
ये तेंदुआ फैमिसी डिमरोल-बिजुआ मार्ग पर खेतों में दिखाई दी. इस वीडियो को डिमरोल निवासी आयुष शर्मा ने अपने वाहन से बिजुआ की ओर जाते समय शूट किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. तराई क्षेत्र में जंगलों की बजाय खेतों में तेंदुओं की उपस्थिति ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. विशेष रूप से गन्ने की कटाई को लेकर किसान परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि खेतों में काम करने में उन्हें डर लग रहा है और उनकी सुरक्षा खतरे में है.
दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकलकर वन्य जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. किसी अनहोनी के डर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लखीमपुर खीरी के कई गांवों में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है. क्षेत्र में तेंदुए के हमले की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकलकर तेंदुए गन्ने के खेत में अपना ठिकाना बना रहे हैं. बाघ और तेंदुआ जंगल वापस नहीं जा रहे हैं.
जहां एक ओर देश-विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में पहुंच कर वन्यजीवों का दीदार करते हैं तो वहीं दूसरी ओर तराई क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मुुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. यहां तेंदुआ अक्सर खेतों में चहलकदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 22:51 IST
लखीमपुर के खेतों में दिखी ये फैमिली, घरों में दुबके लोग, वीडियो वायरल