![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
अभी महाकुंभ का समय चल रहा है। लोग दूर-दूर से स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अब तक करोड़ों लोगों ने स्नान कर भी लिया है। वहीं कई लोग अभी भी वहां जा रहे हैं। इसी बीच कई बार सड़क पर भारी जाम की भी खबरें सामने आ रही हैं। आप न्यूज में जाम की खबरें भी सुनते ही होंगे। अभी सोशल मीडिया पर एक जाम के बीच में रिकॉर्ड किया गया वीडियो वायरल हो रहा है। आप जब उस वीडियो को देखेंगे तो आप भी उस शख्स की तारीफ करेंगे। आइए फिर देरी किस बात की, आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है जो आपका दिल जीत लेगा और आप तारीफ भी करेंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ है। कुछ लोग साइड में खड़े हैं और कई लोग अपने हाथ में खाने की प्लेट लिए आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है, 'देखिए भैया, जाम लगा है और एक आदमी के घर शादी हो रही थी। शादी वाले आदमी ने सभी लोगों के लिए अपने भंडार खोल दिए। शादी वाले व्यक्ति के लिए जाम में फंसे लोगों के लिए अपने भंडार खोल दिए, इसे बोलते हैं भारत। ताजा बनवाकर कर लोगों को खिलाया है। ये देखिए लोगों के खाने की व्यवस्था कर दी है। लोग अपना प्लेट में लेकर जा रहे हैं।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ocjain4 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कुंभ में स्नान किए बिना ही इन्होंने पुण्य कमा लिया, विवाह के लिए तैयार भोजन ट्रैफिक में घंटों से फंसे हुए यात्रियों को खिला दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 81 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यही तो सनातन संस्कृति की सुंदरता है। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह बहुत अच्छा काम किया इन सभी ने। तीसरे यूजर ने लिखा- असल पुण्य तो इन्होंने कमाया है। चौथे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा कार्य। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये तो बहुत बढ़िया किया, बिना कुंभ गए सारे पुण्य कमा लिए।
ये भी पढ़ें-
भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा, शख्स ने की मदद तो सुनने को मिला ये, देखें Video
पाकिस्तान वाले भी जुगाड़ के मामले में कम नहीं है, वायरल Video आपको कर देगा हैरान