सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन थानाक्षेत्र में मंगलवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने नौ साल के एक बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में मदन कश्यप का बेटा पुरूषोत्तम कश्यप (नौ) खेलने के लिए खेतों में गया था, तभी आवारा कुत्तों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। जैन ने बताया, ‘‘कुत्तों ने बुरी तरह से बच्चे को काटा और उसके शरीर को नोच डाला। उन्होंने मांस के साथ-साथ उसकी खोपड़ी के कुछ हिस्सों को भी काट डाला। कुत्तों ने उसके शरीर के कई हिस्सों को गंभीर रूप से क्षत-विक्षत कर दिया।’’
आवारा कुत्तों ने 9 साल के बच्चे पर किया हमला
पुलिस अधीक्षक के अनुसार चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पथराव कर कुत्तों को भगाया। हालांकि, जब तक लोग पहुंचे, तब तक पुरूषोत्तम गंभीर रूप से घायल हो चुका था और उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इससे पहले मथुरा जिले में आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को मार डाला था। बीते दिनों पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कोसीकलां शहर की ईदगाह कॉलोनी की है, जहां बुधवार को घर के बाहर खेलते समय खूंखार आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्चे को अकेला पाकर घेर लिया और कुछ ही पलों में उसे लहूलुहान कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत यह सूचना बच्चे के परिजनों को दी। वे उसे उपचार के लिए पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मृत्यु हो गई।
मथुरा में भी हुआ ऐसा हादसा
छाता के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है कि कस्बे के दिल्ली गेट मोहल्ला स्थित ईदगाह कॉलोनी निवासी सोफियान (तीन) बुधवार को अपराह्न तीन बजे के करीब घर के बाहर खेल रहा था, तभी कहीं से लड़ते हुए आए कुछ आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए ले गए तथा बुरी तरह उस पर टूट पड़े। उन्होंने बताया कि जब गली के ही कुछ बच्चों ने यह दृश्य देखा तो दौड़कर उसके घरवालों को बताया। वे सभी सन्न रह गए। उन लोगों ने भागकर कुत्तों को डंडे से मारकर भगाया, लेकिन तब तक वे बच्चे को बुरी तरह से घायल कर चुके थे। बच्चे के शरीर पर जगह-जगह कुत्तों के दांत एवं पंजों से बने जख्म थे। परिजन मासूम सोफियान को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जब घायल बच्चे को मथुरा ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
(इनपुट-भाषा)