Last Updated:February 11, 2025, 22:39 IST
Siwan Sadar Hospital Firing: बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर अक्सर ही सवाल उठते रहे हैं. एक बार फिर से गंभीर सुरक्षा चूक मामला सामने आया है. पुलिस की चौकसी पर सवाल उठे हैं.
![अस्पताल बना युद्ध का मैदान, हर तरफ मच गई अफरातफरी, पुलिस भी बदहवास अस्पताल बना युद्ध का मैदान, हर तरफ मच गई अफरातफरी, पुलिस भी बदहवास](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/siwan-hospital-firing-2025-02-aed3b574edefc6542ae9e1965daff2e4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सीवान के सदर अस्पताल में फायरिंग की घटना हुई, जिसमें आलोक तिवारी नाम का युवक घायल हो गया.
सीवान. बिहार पुलिस के कारनामों के बारे में अक्सर ही खबरें सामने आती रहती हैं. बेखौफ अपराधियों की कारगुजारियां पुलिस के रवैये को उजागर करती हैं. अब तो अस्पताल भी अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं. सीवान के सदर अस्पताल में मंगलवार को हुई फायरिंग ने सबको हैरत में डाल दिया. अस्पताल में गोलियां चलने से मरीज से लेकर तीमारदार तक घबरा गए. फायरिंग की वजह से लोग इधर से उधर भागने लगे. इस घटना में एक युवक को दो गोलियां लगी हैं. उनका इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड की बहादुरी से हमलावर को पकड़ लिया गया है. पुलिस की टीम फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है और उसके मंसूबों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सीवान सदर अस्पताल में उस वक्त खलबली मच गई, जब एक अपराधी ने दिनदहाड़े हॉस्पिटल में गोलीबारी करने लगे. इस घटना में एक युवक घायल हो गया. बेखौफ बदमाश ने सीवान सदर अस्पताल में युवक आलोक तिवारी पिता संतोष तिवारी को दो गोली मारी है. एक हाथ में तो दूसरी गोली कमर में लगी है. इस घटना से मौके पर दहशत फैल गई. आरोपी ने अस्पताल में फायरिंग क्यों कि और उसे निशाने पर कौन था, अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. उसके मंसूबों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस गंभीर मामले की छानबीन की जा रही है.
दहशत का आलम
दिनदहाड़े सदर अस्पताल में गोली चलने से हॉस्पिटल में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. अस्पताल में सुरक्षा की इतनी बड़ी चूक कैसे हुई इसका भी पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घायल युवक का नाम आलक तिवारी है. वह नौतन थाना क्षेत्र के खिलपुर मठिया के रहने वाले बताए गए हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने दादी को सीवान सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर आए थे, तभी बदमाशों ने उनपर फायर कर दिया. उन्हें दो गोलियां लगी हैं. घायल युवक का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है.
पिस्टल से फायरिंग
सदर अस्पताल में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फायरिंग किसके द्वारा की गई और उसने आलोक को ही निशाना क्यों बनाया इन सब बातों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. आरोपी को दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है.
First Published :
February 11, 2025, 22:39 IST