Last Updated:February 11, 2025, 18:17 IST
Seema Haider Viral News : अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ नोएडा में रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के घर खुशियां आ गई हैं. उनके घर बच्चे ने जन्म लिया है. कुछ दिन पहले ही सीमा हैदर ने बताया था कि वो मां बनने ...और पढ़ें
![‘सीमा हैदर बनी…,’ बच्चे को देख खुशी से झूमा सचिन, पाकिस्तानी भाभी बोलीं- 8... ‘सीमा हैदर बनी…,’ बच्चे को देख खुशी से झूमा सचिन, पाकिस्तानी भाभी बोलीं- 8...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/news18-hindi-14-2025-02-528b395921a69e742dd1e407cc3a8b99.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर गूंजी किलकारियां.
हाइलाइट्स
- सचिन मीणा की भाभी ने बेटे को जन्म दिया.
- सीमा हैदर 8 महीने की गर्भवती हैं.
- सीमा ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की.
नोएडा: सीमा हैदर और सचिन मीणा किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आज देश में हर कोई इन नामों से वाकिफ है. सोशल मीडिया पर छाया रहने वाला ये कपल अब एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. दरअसल, सीमा ने खुद लोगों को बताया था कि जल्द ही वह मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपनी गोद भराई की रस्म के बारे में भी जानकारी दी थी. इस बीच, सचिन मीणा के घर खुशियां आ गई हैं. उनके घर किलकारी गूंजी है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. सीमा बच्चे को खिलाती हुई दिख रही हैं. अब कई लोगों को लग रहा है सीमा हैदर ने बच्चे को जन्म दे दिया है. आखिर सीमा और सचिन के घर बेटा हुआ है या बेटी इसे लेकर भी सबके मन में सवा उठ रहे हैं. आइए जानते हैं कि सीमा हैदर और सचिन मीणा का इस बच्चे से क्या नाता है.
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की लव स्टोरी
भारत में सीमा हैदर एक जाना पहचाना नाम है. पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला, जिसकी पड़ोसी देश में अलग जिंदगी थी. वहां उसका पति और उसके बच्चे भी थे. लेकिन पब्जी खेलते हुए उसे भारत के एक युवक से प्यार हो जाता है. वो सब कुछ छोड़कर भारत आ जाती है और अपने प्रेमी के साथ शादी कर लेती है. इस लव स्टोरी के सामने आने के बाद से सचिन मीणा और सीमा हैदर का नाम घर-घर में जाना जाने लगा.
नवाबों के शहर वालों थोड़ा ध्यान दो, आपकी उड़ान पर लगेगी रोक, सिर्फ रात को कर सकेंगे ये काम
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन मीणा आए दिन अपनी जिंदगी की झलक दिखाते रहते हैं. उनके कई फॉलोवर्स हैं. ब्लॉगिंग के जरिये इनकी अच्छी आमदनी भी हो जाती है. इनकी लाइफ में क्या चल रहा है, ये कब रोमांस करते हैं तो कब इनकी लड़ाई होती है, सबकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये लोगों को मिलती रहती है. हाल ही में उनका एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मगर जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वहीं हैरान हो रहा है.
अब घर में बच्चे की किलकारी
सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी के बीच सचिन मीणा के घर किलकारी गूंजी है. खुद सीमा हैदर ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल पर यह खुशखबरी शेयर की है. सीमा हैदर बच्चे को गोद में लेकर नाचती दिखी और यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, यह बच्चा सीमा हैदर का नहीं है.
बच्चे से यह है नाता
पाकिस्तान से आई महिला ने बताया कि सचिन मीणा की भाभी अंजलि ने बेटे को जन्म दिया है. 9 फरवरी को रात 11 बजे सचिन की भाभी ने बच्चे को जन्म दिया. सीमा ने जो वीडियो साझा किया है उसमें आंगन में ढोल बज रहा है और सीमा घर के अन्य लोगों के साथ डांस करती दिख रही हैं. एक अन्य वीडियो में सीमा हैदर ने बताया कि उनकी जेठानी अंजलि ने लड़के को जन्म दिया है. सीमा हैदर ने बताया कि वह बच्चे को प्यार से चंदू बुला रही हैं. घर में एक और बच्चा आने वाला है, अब उनकी बारी आएगी.
टिंग… मोबाइल पर आया ऐसा मैसेज, देख कार मालिक का चकराया सिर, अब लगा रहे अधिकारियों के चक्कर
आठ महीने की गर्भवती हैं सीमा
गौरतलब है कि सीमा हैदर भी 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर बच्चे की मां बनने वाली है. आपको बता दें कि सीमा हैदर के पाकिस्तान में अपने पहले पति से चार बच्चे हैं. भारत आकर सचिन मीणा से शादी करने के बाद ये उनका पहला बच्चा होगा. सीमा ने एक वीडियो में बताया था कि वह और उनका पूरा ससुराल बहुत खुश है कि जल्द ही कोई नन्हा मेहमान उनके घर आने वाला है.
पाकिस्तानी भाभी के नाम से फेमस
पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसी थी. सीमा का कहना है कि सचिन मीणा के साथ पबजी गेम खेलते हुए उसे प्यार हो गया था. उम्र में खुद से छोटे सचिन मीणा के साथ सीमा का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह बिना पासपोर्ट-वीजा के ही बॉर्डर पार कर गई. सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस भेजने की गुहार लगा रहा है.
Location :
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 18:17 IST
‘सीमा हैदर बनी…,’ बच्चे को देख खुशी से झूमा सचिन, पाकिस्तानी भाभी बोलीं- 8...