Last Updated:February 11, 2025, 23:20 IST
पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के दो बड़े आतंकी सरगना फहदुल्लाह गुर्जर और तैमूर सड़क हादसों में मारे गए. दोनों आतंकी फंडिंग और हथियार पहुंचाने का काम करते थे.
![गाड़ी से जा रहे थे लश्कर के आतंकी, अचानक दूसरे वाहन से टक्कर में हुए ढेर गाड़ी से जा रहे थे लश्कर के आतंकी, अचानक दूसरे वाहन से टक्कर में हुए ढेर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Terrorist-Attack-Pakistan-2025-02-4432857844aa330addb9b62a0cf11de9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के दो बड़े आतंकी सड़क हादसों में मरे. (Image:News18)
हाइलाइट्स
- लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी सड़क हादसों में मरे.
- फहदुल्लाह गुर्जर और तैमूर की सड़क हादसों में मौत.
- दोनों आतंकी फंडिंग और हथियार पहुंचाने का काम करते थे.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के बाद अब अज्ञात वाहनों का कहर टूटा है. दो दिनों में लश्कर के दो बड़े आतंकी सरगना सड़क हादसे में मारे गए हैं. मारे गए आतंकी सरगनाओं के नाम फहदुल्लाह गुर्जर और तैमूर बताए गए हैं. लगता है कि पाकिस्तान में आतंकवादी सरगना बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले दो दिनों के दौरान दो बड़े आतंकवादी अचानक हुए सड़क हादसे में एक के बाद एक मारे गए. इनमें से एक आतंकवादी लश्कर के एक बड़े आतंकवादी सरगना हाफिज शहजाद का बेटा है. जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित लश्कर आतंकवादी मुजामिल हाशमी का सबसे करीबी सहयोगी बताया जाता है.
बताया जाता है कि फहदुल्लाह गुर्जर सोमवार को पाकिस्तान के मुरीदके में अपने एक अन्य आतंकवादी साथी के साथ गाड़ी से जा रहा था. अचानक एक वाहन ने उसकी गाड़ी में इतनी जोरदार टक्कर मारी की आतंकवादी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और फहदुल्लाह मौके पर ही मारा गया. बताया जाता है कि फहदुल्लाह गुर्जर के जिम्में आतंकवादी संगठन लश्कर के लिए एकत्रित हुए धन को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने का काम था. इसके अलावा वह आतंकवादी ट्रेनिंग सेंटर में हथियार और गोला बारूद पहुंचाने का काम भी देखता था.
गाड़ियां भागने में कामयाब रहीं
इसके ठीक 1 दिन पहले आतंकवादी संगठन लश्कर का एक और बड़ा आतंकवादी तैमूर अपने कुछ साथियों के साथ पाकिस्तान के धीरकोट मनासा इलाके से जा रहा था. तैमूर अपनी गाड़ी में अकेला था और खुद ही गाड़ी को ड्राइव कर रहा था. उसके साथी उसके साथ चल रही दूसरी गाड़ी में थे. अचानक एक दूसरे वाहन ने तैमूर की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. उसके साथियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर टक्कर मारने वाली गाड़ी को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन वह गाड़ी भागने में कामयाब हो गई.
आश्रम का किराया 15000, 1 KM जाने के लिए 100 रुपए, इस शख्स ने महाकुंभ का बयां किया आंखों देखा हाल
दोनों आतंकी सरगना फंडिंग से जुड़े थे
दिलचस्प है कि तैमूर भी आतंकवादी संगठन की ट्रेनिंग सेंटर पर गोला बारूद और हथियार पहुंचाने का काम करता था. इसके अलावा वह स्थानीय युवा लोगों को आतंकवादी संगठन में भर्ती कराने का काम भी देखता था. आतंकवादी संगठन लश्कर में लगातार 2 दिन में दो आतंकी सरगनाओं की मौत को लेकर फिर हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि इस बार निशाना किसी अज्ञात मोटरसाइकिल पर बैठे लोगों ने नहीं बनाया बल्कि वाहन के जरिए दोनों को निशाना बनाया गया. फिलहाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आसपास की सीसीटीवी कैमरे में इन गाड़ियों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है.
First Published :
February 11, 2025, 23:20 IST