Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 23:06 IST
Two crops 1 tract : इंटर के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी और उसके बाद खेती-किसानी करने लगे. इस समय किसी अच्छी कंपनी की सैलरी से अधिक अपने खेतों से ही कमा ले रहे हैं.
प्रगतिशील किसान गुरु दयाल मौर्य.
हाइलाइट्स
- एक खेत में दो फसलें उगाकर कर रहे चमत्कार.
- यूट्यूब से सीखकर लौकी और गोभी की खेती शुरू की.
- नवंबर में लौकी की बुवाई करते हैं.
गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड रुपईडीह के ग्राम सभा रुपईडीह के प्रगृतिशील किसान गुरु दयाल मौर्य सुर्खियों में हैं. वे विगत कई वर्षों से लौकी और गोभी की खेती कर रहे हैं. यूट्यूब पर देखकर उन्हें ये आइडिया मिला. अब वे एक खेत में दो फसल की खेती कर रहे हैं. उन्होंने इस नई विधि से खेती की शुरुआत की. लोकल 18 से बातचीत में गुरु दयाल मौर्य बताते हैं कि उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की. उसके बाद कुछ कारणवश उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद खेती किसानी करने लगे. वे इस समय लौकी और गोभी की एक साथ खेती कर रहे हैं, जिससे सालाना लाखों का टर्नओवर हो रहा है.
गुरु दयाल मौर्य को बचपन से ही खेती-किसानी करने का शौक था. वे कई वर्ष से सहफसली खेती कर रहे हैं. गुरु दयाल वे लगभग 5 एकड़ में खेती कर रहे हैं. वे लौकी की बुवाई नवंबर माह में कर देते हैं. फरवरी माह शुरू होते ही लौकी में फल और फूल आना शुरू हो जाता है. लौकी के साथ आलू, फूलगोभी, बंद गोभी, मूली समेत कई प्रकार की खेती की जा सकती है.
गुरु दयाल मौर्य बताते हैं कि उनको इस तरीके से खेती करने का आइडिया यूट्यूब से देखकर मिला है. इसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. अब वे न सिर्फ लाखों रुपये कमा रहे हैं, बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं. मौर्य बताते हैं कि उन्हें 3 महीने में लौकी और गोभी की खेती से लगभग 15 से 16 लाख रुपये का टर्नओवर हो जाता है.
Location :
Gonda,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 23:06 IST
गजब है ये किसान, एक खेत में उगा रहा दो फसलें, 3 महीने में 16 लाख का टर्नओवर