Last Updated:February 11, 2025, 18:31 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @trendruiners पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बच्चे को देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है. दरअसल, इस वीडियो में बच्चा तमन्ना भाटिया का एक गाना टीवी पर देख रहा है.
![TV पर आया तमन्ना भाटिया का गाना, नजरें गड़ाए देखता रहा बच्चा! TV पर आया तमन्ना भाटिया का गाना, नजरें गड़ाए देखता रहा बच्चा!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/baby-watch-tamnnaah-bhatia-song-2025-02-da6cb20e45da3952bf05d47966860b4a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बच्चा, तमन्ना के गाने को बहुत गौर से देखता रहा. (फोटो: Instagram/@trendruiners)
पिछले दिनों तमन्ना भाटिया के एक गाने ने खूब धूम मचाई और सुर्खियां बटोरीं. गाना इतना पॉपुलर हो गया कि बारात से लेकर, अन्य कार्यक्रमों में भी यही बजने लगा. तमन्ना की खूबसूरती देखकर लड़के उनपर फिदा हो जाते हैं. पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेहद छोटा बच्चा, जो चलना भी नहीं जानता होगा, वो भी इतनी गौर से तमन्ना का गाना टीवी पर देख रहा है, कि उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने कहा- जितने फोकस से बच्चा, तमन्ना को देख रहा है, उसे पढ़ाई में भी उतना ही फोकस चाहिए!
इंस्टाग्राम अकाउंट @trendruiners पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बच्चे को देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है. दरअसल, इस वीडियो में बच्चा तमन्ना भाटिया का एक गाना टीवी पर देख रहा है. 2024 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक गाना था, ‘आज की रात’. इस गाने पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया था. गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि हर कोई इस गाने की तारीफ करने लगा.
बच्चा देखता रहा तमन्ना का गाना
लड़के तो गाने और तमन्ना के फैन हो ही गए, पर बच्चे भी इतने बड़े फैन हो जाएंगे, ये किसी ने नहीं सोचा होगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे बिस्तर पर बैठे हैं और टीवी पर इस गाने को देख रहे हैं. यूं तो सभी बच्चे सन्न हो कर गाना देख रहे हैं, पर जो सबसे छोटा बच्चा है, वो एक टक टीवी की ओर देख रहा है, नजरें ही नहीं हटा रहा है. दूसरा बच्चा उसका गाल छूता है, ध्यान भटकाने की कोशिश करता है, पर वो फिर भी ध्यान नहीं हटाता.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 6 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- उन्हें छोटी उम्र में ही ट्रेनिंग दे दो. एक ने कहा- बस इतना फोकस चाहिए पढ़ाई में. वहीं एक ने कहा- बच्चे खराब हो रहे हैं. एक ने कहा- आज उनको पता चला होगा कि कोकोमेलन के आगे भी एक दुनिया है.
First Published :
February 11, 2025, 18:31 IST
TV पर आया तमन्ना भाटिया का गाना, नजरें गड़ाए देखता रहा बच्चा!