Last Updated:February 11, 2025, 05:57 IST
Legend 90 League: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2019 में जिस खिलाड़ी ने एमएस धोनी को रनआउट कर भारत के सपनों एक झटके में तोड़ दिया था, उसने रायपुर में अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया.
![16 छक्के और 12 चौके, 49 गेंद में 160 रन... कीवी बैटर की आंधी में उड़े बिग बॉयस 16 छक्के और 12 चौके, 49 गेंद में 160 रन... कीवी बैटर की आंधी में उड़े बिग बॉयस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Martin-Guptill-bats-AP771-C-2025-02-52a26dbc146d4da637737dec8fffea52.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Legend 90 League: मार्टिन गप्टिल ने 49 गेंद में 160 रन की तूफानी पारी खेली.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2019 में जिस खिलाड़ी ने एमएस धोनी को रनआउट कर भारत के सपनों एक झटके में तोड़ दिया था, उसने रायपुर में अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने सोमवार को 49 गेंद में 160 रन की तूफानी पारी खेल क्रिकेटफैंस की मौज करा दी. कीवी बैटर के तूफान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी में 16 छक्के और 12 चौके जड़े. यानी उन्होंने 160 में से 144 रन बाउंड्रीज से बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने लीजेंड 90 लीग के मुकाबले में बिग बॉयस को 89 रन से हराया.
मार्टिन गप्टिल की इस बेमिसाल पारी का गवाह बना रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम. जब वे बैटिंग कर रहे थे तब कुछ यूं कॉमेंट्री हो रही थी, ‘ये गप्टिल की लाइव बल्लेबाजी है, कोई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कमाल नहीं.’ लीजेंड 90 लीग में सोमवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और बिग बॉयस उन्नीकारी का मुकाबला हुआ. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के लिए मार्टिन गप्टिल और ऋषि धवन ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों ने बिग बॉयस के गेंदबाजों की ऐसी पिटाई की, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
34 गेंद में शतक पूरा किया
मार्टिन गप्टिल ने 326 के स्ट्राइक रेट से महज 49 गेंदों पर नाबाद 160 जड़ दिए. गप्टिल ने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन असली धमाका 12वें ओवर में हुआ. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने ईशान मल्होत्रा के इस एक ओवर में 29 रन ठोक दिए. उन्होंने इसी दौरान सिर्फ 34 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. गप्टिल ने इसके बाद अगली 13 गेंदों में 50 रन और जोड़ते हुए टीम को 240 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
ऋषि धवन ने ठोके 76 रन
मार्टिन गप्टिल ने जहां नाबाद शतक बनाया तो ऋषि धवन ने भी 42 गेंदों में 76 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया. दोनों ने मिलकर 240 रनों की अविजित साझेदारी की, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टूर्नामेंट का पहला 200+ स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम भी बन गई है.
बिग बॉयस ने किया सरेंडर
लक्ष्य का पीछा करने उतरे ‘बिग बॉयस’ शुरुआत से ही काफी दबाव में नजर आए. ओपनर जतिन सक्सेना (4) और कप्तान ईशान मल्होत्रा (11) जल्दी पवेलियन लौट गए. सौरभ तिवारी (37) और रॉबिन बिष्ट (नाबाद 55) ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन टीम 151/4 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ सकी. इस तरह बिग बॉयस की टीम को 89 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ वॉरियर्स पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 05:57 IST