Last Updated:February 11, 2025, 05:31 IST
NEET UG 2025 : नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए अप्लीकेशन 7 फरवरी से शुरू हो चुका है. एनटीए ने इस बार परीक्षा पैटर्न से लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया तक में कई बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं कि क्या इस बार नीट यूजी अप...और पढ़ें
![क्या नीट यूजी फॉर्म भरने के बाद मिलेगा करेक्शन का मौका? जान लें बहुत जरूरी बात क्या नीट यूजी फॉर्म भरने के बाद मिलेगा करेक्शन का मौका? जान लें बहुत जरूरी बात](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/NEET-2025-want-to-crack-NEET-UG-exam-in-first-attempt-then-focus-on-these-things-2025-02-ed7bdb6c9ec8c1c10b57a89805c780b3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
NEET UG 2025 : नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को होगी.
NEET UG 2025 : मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन शुरू हो चुका है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 है. अप्लीकेशन फॉर्म एनटीए नीट यूजी की वेबसाइट पर जाकर करना है. अप्लीकेशन फॉर्म भरते समय निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें. फॉर्म भरने में एक भी गलती बहुत भारी पड़ सकती है. यहां तक कि आवेदन भी निरस्त हो सकता है.
एनटीए ने नीट यूजी के इन्फॉर्मेशन ब्रोशर में कहा है, अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन में इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी उनका अपना हो. प्रासंगिक/महत्वपूर्ण सूचना/कम्युनिकेशन एनटीए की ओर से रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे.
नहीं मिलेगी अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की सुविधा
- नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी चरण में करेक्शन की सुविधा नहीं दी जाएगी.
अप्लीकेशन फॉर्म अत्यंत सावधानी से भरें. प्रत्येक सेक्शन को सबमिट करने से पहले एडिट/करेक्ट कर सकते हैं. सबमिट बटन दबाने से पहले क्रास चेक जरूर कर लें. - अपलोड करने से पहले फोटो, सिग्नेचर, दाएं और बाएं हाथ की अंगुलियों और अंगूठे के निशान और सभी सर्टिफिकेट के बारे में निर्देश ध्यान से पढ़ें.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ओटीपी के माध्यम से वेरीफाइड किया जाना चाहिए. कृपया समझें कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है.
- अप्लीकेशन फॉर्म भरते समय परीक्षा का माध्यम (भाषा) सावधानी से चुनें. इसे बाद में बदला नहीं जा सकता.
डिजिलॉकर और उमंग एप की सुविधा
नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार डिजिलॉकर और उमंग एप के माध्यम से कन्फर्मेशन पेज, एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड आदि डाउनलोड कर सकेंगे. एनटीए ने सलाह दी है कि उम्मीदवारों को समय-समय पर इन वेबसाइटों को भी चेक करते रहना चाहिए-
NTA वेबसाइट- neet.nta.nic.in
स्वास्थ्य मंत्रालय- www.mohfw.gov.in
आयुष मंत्रालय-www.ayush.gov.in
DGHS – dghs.gov.in/content/1344_1_MedicalEducation.aspx)
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी- mcc.nic.in/UGCounselling
एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी आयुष -aaccc.gov.in/aacccug/home/homepage
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 05:31 IST