Last Updated:February 11, 2025, 12:39 IST
Mahakumbh Viral Video: वायरल हो रहा वीडियो महाकुंभ का है. जिसमें एक संत पहलवान के साथ कुश्ती लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे पहले एक शख्स अपनी जांघों पर हाथ मारते हुए संत को कुश्ती लड़ने की चुनौती देता है. इसके ब...और पढ़ें
![महाकुंभ में पहलवान का चैलेंज, संत ने उठा-उठाकर पटका, लोगों ने कहा- सस्ती लस्सी महाकुंभ में पहलवान का चैलेंज, संत ने उठा-उठाकर पटका, लोगों ने कहा- सस्ती लस्सी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/mahakumbh-viral-video-2025-02-944cdd2a1147984608be275b51d096ee.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महाकुंभ का वीडियो वायरल.
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजति महाकुंभ अभी 26 फरवरी तक चलेगा. अभी तक 45 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. इस बार का महाकुंभ भव्य है, जो 144 साल बाद आया है. महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दुकानदार, श्रद्धालु और साधु-संतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक साधु का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो कुश्ती लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो महाकुंभ का है. जिसमें एक संत पहलवान के साथ कुश्ती लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे पहले एक शख्स अपनी जांघों पर हाथ मारते हुए संत को कुश्ती लड़ने की चुनौती देता है. इसके बाद वो खुद को शेर-ए-पंजाब भी बताता है. इसके बाद संत अपने सिर पर बंधे पगड़ी को उतारते हुए कुश्ती के मैदान में उतरते हैं और दाव खेलना शुरू करते हैं. इसके बाद संत पहलवान को लगातार दो बार पटखनी दे देते हैं और फिर चल देते हैं. वहां दर्शक रूप में मौजूद श्रद्धालु जोर-जोर से ताली बजाते हैं और नारे लगाने लगते हैं. इस वायरल वीडियो को 1 लाख 35 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं कई लोगों ने जमकर कमेंट भी किया है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि गुरु बलवान होता है, उसका चेला पहलवान होता है, जय सनातन. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कोई भी स्क्रिप्टेड नहीं बोलेगा. एक यूजर ने लिखा कि पंजब बोलने का जरूरत नहीं था. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये कहां से पंजाब का लग रहा है. सबसे पहले इसकी डिलीवरी करवाओ फिर इसको लड़ने भेजो. एक यूजर ने लिखा कि जय बजरंगबली. एक यूजर ने लिखा कि सस्ती लस्सी.
First Published :
February 11, 2025, 12:39 IST
महाकुंभ में पहलवान का चैलेंज, संत ने उठा-उठाकर पटका, लोगों ने कहा- सस्ती लस्सी