Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 12:49 IST
Agriculture News: सरकार किसानों को ड्रोन पर 5 लाख तक की सब्सिडी दे रही है, जिससे खेती के काम आसान हो रहे हैं।.10 लाख के ड्रोन पर 50% सब्सिडी मिल रही है. किसान ड्रोन से खाद छिड़काव और स्प्रे जैसे काम कर सकते हैं...और पढ़ें
ड्रोन पर दी जा रही सब्सिडी।
हाइलाइट्स
- सरकार दे रही है ड्रोन पर 5 लाख तक की सब्सिडी.
- किसानों के लिए ड्रोन से खेती करना हुआ आसान.
- ड्रोन की कीमत 10 लाख, सब्सिडी के बाद 5 लाख में उपलब्ध.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे किसान भी हाईटेक होते जा रहे हैं और किसानी भी आसान होती जा रही है. तो वही अब नई टेक्नोलॉजी में ड्रोन के माध्यम से खेती किसानी की जा रही है. अब किसानों का इस और रुझान भी बढ़ता जा रहा है. धीरे-धीरे किसान ड्रोन के माध्यम से सभी खेती किसानी से संबंधित कामों में मदद ले रहे हैं. तो वहीं मुरादाबाद के जो किसान ड्रोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं. उनके लिए यह खबर खुशी की खबर है अब ड्रोन पर भी सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है. जिससे आप ड्रोन के माध्यम से खाद की छिड़काव से लेकर स्प्रे तक को आसान बना सकते हैं और कम समय में कर सकते हैं.
5 लाख तक की दी जा रही सब्सिडी
जबर सिंह विश्नोई ने बताया कि बिश्नोई एग्रीकल्चर के नाम से मेरी दुकान है और मैं सभी कृषि यंत्र अनुदान पर देता हूं. इसी प्रकार किसानों को ड्रोन दिया जा रहा है. जिस पर 5 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है. इस ड्रोन के माध्यम से कई काम किए जा सकते हैं. इसी प्रकार जब गन्ने की फसल बड़ी हो जाती है और उसमें कोई रोग लग जाता है. तो स्प्रे करने में दिक्कत होती है. लेकिन ड्रोन के माध्यम से हम गन्ने की बड़ी फसल में भी आसानी से स्प्रे कर सकते हैं.
10 लाख के ड्रोन पर 5 लाख की दी जा रही सब्सिडी
उन्होंने कहा कि वैसे तो एक ड्रोन की कीमत 10 लाख रुपए है. लेकिन सरकार की तरफ से 50% सब्सिडी इस पर दी जा रही है. जिसमें आपको 5 लाख की सब्सिडी मिल जाएगी और यह ड्रोन मात्र 5 लाख रुपए में ही आपको दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी किसान इसे लेना चाहेगा. उसे 1 महीने की ट्रेनिंग देकर ही दिया जाएगा. जिससे वह आसानी से इसे चलाकर अपनी किसानी कर सके. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई किसान अगर किराए पर ड्रोन के माध्यम से खेती करना चाहता है. तो उसके लिए भी हमारे पास सुविधा उपलब्ध है. हमारा पता बिश्नोई एग्रीकल्चर स्टोर लोदीपुर मुरादाबाद है.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 12:49 IST
ड्रोन से खेती कर आसान बनाएं खेती, सब्सिडी पर दिया जा रहा ड्रोन, लाखों में मिल रही सब्सिडी।