लोगों को दूसरों की मिमिक्री करते देखना काफी मजेदार होता है. कई बार मिमिक्री इतनी जबरदस्त होती है कि नकल ही असली वाला फील दे जाती है. आपने बॉलीवुड स्टार्स की काफी सटीक और मजेदार मिमिक्री भी जरूर देखी होगी. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेडियो जॉकी ने एक साथ कई सेलिब्रिटीज के अंदाज में शक्तिमान सीरियल का गाना गाया है. साथ ही आरजे ने लिरिक्स में हर सेलिब्रिटी या कैरेक्टर के आधार पर कुछ बदलाव भी किए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.
सेलिब्रिटीज के अंदाज में शक्तिमान सॉन्ग
90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल शक्तिमान दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की वजह से दर्शकों से जेहन में रही इस सीरियल की यादें एक बार फिर ताजा हो गई है. एक आरजे ने डब गुरु आरजे लकी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कई फेमस सेलिब्रिटीज के अंदाज में सीरियल का टाइटल ट्रैक गाते हुए नजर आ रहे हैं. आरजे ने अजय देवगन, रवि किशन, सुनील शेट्टी, सनी देओल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, कुलभूषण खरबंदा, खली, नाना पाटेकर, जेकी श्रॉफ और सोनू निगम जैसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज के अंदाज में शक्तिमान सीरियल का टाइटल ट्रैक गाया है. कैरेक्टर्स के हिसाब से ऑरिजनल सॉन्ग के लिरिक्स में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.
'एक इंसान में इतना टैलेंट'
कई सेलिब्रिटीज के अंदाज में शक्तिमान सीरियल का गाना गा रहे आरजे का वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है और इसे 2 लाख अन्य यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर नेटिजन्स ने ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दी है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "एक इंसान में इतना टैलेंट कैसे हो सकता है." दूसरे यूजर ने लिखा, "सर डबिंग में कभी निराश नहीं करते हैं." एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "खली आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी