Agency:Local18
Last Updated:February 11, 2025, 12:48 IST
Crime News: मालवण में पत्नी ने बॉयफ्रेंड की मदद से शराबी पति की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर निकले, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में पकड़े गए. पुलिस ने महज 4 घंटे में मामला सुलझाया और दोनों को गिरफ्ता...और पढ़ें
![पति की बेरहमी से हत्या, बॉयफ्रेंड संग शव फेंकने निकली पत्नी...तभी हो गया कांड! पति की बेरहमी से हत्या, बॉयफ्रेंड संग शव फेंकने निकली पत्नी...तभी हो गया कांड!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Crime-News-2025-02-0e00d096f4935091f6040b3d23d72b0d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रतीकात्मक तस्वीर
मालवण में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर अपने प्रेमी की मदद से शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. लेकिन उसकी एक छोटी सी गलती ने पुलिस के सामने सारा सच खोल दिया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने महज चार घंटे में यह राज़ खोल दिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
सुबह-सुबह मिली लाश, इलाके में मची दहशत
रविवार सुबह मालवण के सोहम कंपाउंड में एक व्यक्ति की गला कटी हुई लाश मिली. जैसे ही लोगों ने शव देखा, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और कुछ ही मिनटों में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. शव देखकर लग रहा था कि हत्या रात में ही की गई थी और उसे किसी और जगह से यहां लाकर फेंका गया है.
कैमरे में कैद हुई सच्चाई
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. कैमरों में एक चौंकाने वाला दृश्य नजर आया—दो लोग एक बाइक पर शव लेकर जाते दिखे. बस, यही फुटेज पुलिस के लिए सबसे अहम सबूत बन गया.
घर के फर्श पर खून देखकर पुलिस को हुआ शक
पुलिस ने जल्द ही शव की पहचान 35 वर्षीय राजेश चौहान के रूप में की. इसके बाद पुलिस सीधे उसके घर पहुंची, जो मालवणी अली तलाव गेट नंबर 6 पर था. वहां पहुंचते ही पुलिस को फर्श पर खून के धब्बे दिखे, जिससे उनका शक और गहरा गया.
पूछताछ में पत्नी ने उगल दिया सच
पुलिस ने राजेश की पत्नी पूजा से सख्ती से पूछताछ की, तो पहले उसने इधर-उधर की बातें कीं, लेकिन ज्यादा दबाव डालने पर उसने सच कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह अपने पति से तंग आ चुकी थी. राजेश शराब का आदी था और रोजाना नशे की हालत में उससे झगड़ा करता था. मारपीट से तंग आकर उसने एक खतरनाक फैसला ले लिया.
बॉयफ्रेंड की मदद से सोते हुए कर दी हत्या
पूजा ने अपने दोस्त इवान मोहम्मद रिज़वान को इस साजिश में शामिल किया. घटना वाली रात जब राजेश शराब पीकर घर आया और सो गया, तब पूजा ने चाकू से उसका गला काट दिया. खून से लथपथ शव को छिपाने के लिए उसने रिज़वान को बुलाया.
अस्पताल ले जाने का नाटक किया, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया झूठ
हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव को घर से बाहर निकाला और इसे अस्पताल ले जाने का नाटक किया, ताकि किसी को शक न हो. लेकिन जब वे शव को बाइक पर रखकर निकल रहे थे, तो उनकी घबराहट और हरकतों ने पुलिस को शक में डाल दिया.
बॉयफ्रेंड को भाई बताने की कोशिश
पूजा ने पुलिस को बताया कि रिज़वान उसका भाई है और वह मदद कर रहा था. लेकिन पुलिस को यह कहानी झूठी लगी. जांच में पता चला कि रिज़वान पिछले तीन महीने से उनके घर में रह रहा था. पुलिस को शक है कि पूजा और रिज़वान के बीच अवैध संबंध थे, और इसी वजह से उन्होंने मिलकर राजेश की हत्या कर दी.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 11, 2025, 12:48 IST