Last Updated:February 11, 2025, 12:42 IST
Promise Day 2025 Special: आज वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है. यह स्पेशल डे रिश्तों में वादों की अहमियत को उजागर करता है. इस दिन लोग अपने जीवनसाथी और दोस्तों से वादे करते हैं कि वे हर मुश...और पढ़ें
![अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे से करें ये वादे अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे से करें ये वादे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/promise-day-2025-2025-02-e77590ade070828f8b0edaf544579ff1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अपनों से करें ये वादा, देखें खास प्रॉमिस डे मैसेज.
Happy Promise Day 2025: आज वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन है. आज प्रॉमिस डे (Promise day) मनाया जा रहा है. प्रॉमिस डे यानी किसी भी रिश्ते में किए जाने वाले वादे की क्या अहमियत होती है, उस बात को उजागर करने का दिन है. अक्सर लोग अपने जीवनसाथी, दोस्तों से वादा करते हैं कि हर मुश्किल घड़ी में तुम्हारा साथ दूंगा. तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगा. मरते दम तक तुमसे प्यार करता रहूंगा आदि. कुछ लोग वादा निभाते हैं तो कुछ उसे तोड़ देते हैं. प्रॉमिस डे पर आप भी अपने लवलाइफ, पार्टनर से कोई वादा करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं खास चुनिंदा प्रॉमिसेज के कोट्स. आप एक-दूसरे से करें ये वादे और अपने रिश्ते को और खुशनुमा, मजबूत बनाएं.
प्रॉमिस डे के लिए खास वादे
– आज इस प्रॉमिस डे पर, मैं ये वादा करता हूं तुमसे कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा. आपसे बेहद प्यार करूंगा और आपके साथ बिताए हर पल को संजोकर रखूंगा. तुम हमेशा के लिए मेरी हो और मैं वादा करता हूं कि तुम्हें कभी जाने नहीं दूंगा. प्रॉमिस डे की ढेरो बधाई!
– मेरा ये वादा है कि मैं तूफ़ानों में आपका सहारा बनूंगा. जब-जब होगी कड़ी धूप, तो आपका छांव बनूंगा. आपके हर काम में आपका सबसे बड़ा समर्थक बनूंगा, ये मैं आपसे वादा करता हूं. हैप्पी प्रॉमिस डे.
-जान है मुझको जिंदगी से प्यारी. जान के लिए कर दूं कुरबान यारी, जान के लिए तोड़ दूं दोस्ती तुम्हारी, अब तुमसे क्या छिपाना, तुम ही तो हो जान हमारी. हैप्पी प्रॉमिस डे!
– इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी हमें कहां ले जाती है. मैं आपका हाथ थामने, हर चुनौती में आपके साथ चलने और हमारे प्यार को हर दिन मजबूत बनाने का वादा करता हूं.हैप्पी प्रॉमिस डे.
-हैप्पी प्रॉमिस डे, मेरे प्यार! मैं आपसे बिना शर्त प्यार करने, हमेशा आपका सम्मान करने और आपकी मुस्कुराहट ऐसे ही बनी रहे, इसका वादा करता हूं. हैप्पी प्रॉमिस डे.
-मैं तुमसे आज के दिन ये करता हूं वादा कि आपकी हर बात को सुनूंगा. जब भी आप उदास महसूस करेंगे तो मैं आपको झट से संभाल लूंगा. हर दिन आपसे और अधिक प्यार करूंगा. प्रॉमिस डे की ढेरों शुभकामनाएं!
– मेरा ये वादा है आपसे कि आपकी अंधेरी रातों का मैं चांद बनूंगा. सबसे चमकीले दिनों में आपका सितारा बनूंगा.चाहे कुछ भी हो, आपको कभी भी अकेला महसूस नहीं होने दूंगा.
First Published :
February 11, 2025, 12:42 IST