Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 12:49 IST
रोजगार मेले में आने वाली कंपनियां में नौकरी करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
रोजगार मेले के पहले मौजूद विद्यार्थी
हाइलाइट्स
- अमेठी में 12 फरवरी को रोजगार मेला लगेगा.
- 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन निशुल्क और योग्यता के आधार पर चयन होगा.
अमेठी: बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. ऐसे में एक बार फिर अप्रेक्टिन्स रोजगार मेले का आयोजन अमेठी जिले में किया जा रहा है. अप्रेंटिस रोजगार मेले में योग्यता के आधार पर कम्पनी द्वारा बेरोजगारों का चयन कर उन्हें नौकरियां प्रदान की जाएगीं. खास बात यह है कि अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करेंगी.
12 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला
रोजगार मेले का आयोजन अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में किया जाएगा. 12 फरवरी के दिन बुधवार को सुबह से लगने वाला रोजगार मेला देर शाम तक चलेगा. खास बात यह है कि बाद में भी कंपनियों से संपर्क करके विद्यार्थियों और बेरोजगारों को रोजगार हासिल हो सकेगा. कार्यक्रम में बेरोजगारों को अलग-अलग सेक्टर में नौकरियां उनकी योग्यता के अनुसार प्रदान की जाएंगी. रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, टर्नर आदि के क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं.
18 वर्ष से 45 वर्ष के बेरोजगार करें आवेदन इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
इस रोजगार मेले में 18 वर्ष से 45 वर्ष के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए उन्हें अपने आधार का शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो, मोबाइल नंबर के साथ अनुभव प्रमाण पत्र अपने साथ ले आना अनिवार्य होगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरीके से निशुल्क है. आवेदन के बाद योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
मिलेगा रोजगार का अवसर
एक बेरोजगार अभ्यर्थी राहुल मिश्रा ने बताया कि पहले रोजगार पाने के लिए कंपनियों की तलाश करनी पड़ती थी, लेकिन अब खुद कंपनियां उनके पास आ रही हैं, तो उन्हें आसानी तरीके से रोजगार मिल जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और कंपनियों की तरफ से अलग-अलग योग्यता के आधार पर उनका चयन होगा.
Location :
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 12:46 IST
अमेठी में लगने वाला है रोजगार मेला, यहां बड़ी कंपनियां देंगी मोटी सैलरी