![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सोशल मीडिया पर कब आपको क्या देखने को मिल जाए, आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन न जाने कितने ही वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जाता है और जो वीडियो बहुत अलग होता है या फिर लोगों का ध्यान खींच लेता है, वो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। कोई वीडियो बहुत तेजी से वायरल होता है तो कुछ वीडियो कम वायरल होता है मगर वायरल होते जरूर हैं। कभी जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी स्टंट वाले वीडियो वायरल होते हैं। खैर अभी एक अलग तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक दुल्हन चलते हुए आगे जा रही है। वहीं एक महिला ने उसकी चुनरी को पकड़ा हुआ है और पीछे चलते हुए कहती है, 'हंस ले बेटा, हंस ले, विदाई में रोएगी तू।' अब यह सुनते ही दुल्हन कहती है, 'रोएंगे वो जो मुझे लेकर जा रहे हैं।' अब दुल्हन की इसी लाइन के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दुल्हन की लाइन के तुरंत बाद एक टेक्स्ट आता है और उस पर लिखा होता है, 'पूरा दूल्हा समाज डरा हुआ है।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'ज्यादा सच बोल दिया' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा- इतना भी सच नहीं बोलना था। दूसरे यूजर ने लिखा- इसी लिए शादी से डर लगता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बोलती नहीं तब भी समझ जाते। चौथे यूजर ने लिखा- इन्हें देखकर कोई भी रो दे। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
जुगाड़ करने वाले का दिमाग हर जगह चलता है, अब आप यही वायरल Video देख लीजिए
दीदी ने तो खुद ही अपनी बेइज्जती करवा ली, अब नहीं देगी सेल्फ डिफेंस के टिप्स, देखें Video