![BJP सांसद जगदंबिका पाल ने पेश किए आंकड़े।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने भारत की आर्थिक विकास दर की तुलना दुनिया की कुछ अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से की। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि यदि उनके आंकड़े गलत हुए तो वह माफी मांगेंगे और सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि जगदंबिका पाल ने केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान जगदंबिका पाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान हो रहा है।
विकास दर के पेश किए आंकड़े
उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत है। उन्होंने पड़ोसी देशों और कई अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर की तुलना भारत की विकास दर से की। जगदंबिका पाल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी चीन की वकालत करते हैं, आज भारत की विकास दर करीब सात प्रतिशत है जबकि चीन की पांच प्रतिशत से कम है।’’ विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच उन्होंने कहा, ‘‘ये आंकड़े गलत हैं तो मैं माफी मांगूंगा, इस्तीफा दे दूंगा।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को उनके हिस्से का धन मुहैया कराया गया है।
प्रियंका ने सीतारमण पर कसा तंज
वहीं बजट सत्र पर चर्चा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पता नहीं कि वह किस दुनिया में रहती हैं कि उन्हें महंगाई और बेरोजगारी नहीं दिखाई दे रही है। सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय मुद्रास्फीति दहाई के अंक में थी और 10 से अधिक पहुंच गई थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है। इस पर प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि वह (वित्त मंत्री) किस दुनिया में रहती हैं। वह कह रही हैं कि बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, महंगाई नहीं बढ़ी है।’’ (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
महाकुंभ की हर हलचल पर CM योगी की नजर, माघी पूर्णिमा को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश