Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 23:03 IST
aadhar paper halfway successful pilibhit: आधार कार्ड तो तमाम काम के लिए सरकारें अनिवार्य तो करती जा रही हैं लेकिन आधार सेंटर की तरफ ध्यान नही देती हैं. आधार कार्ड की कमी को सुधरवाने के लिए लोगों को...
![पीलीभीत के लोगों की हुई मौज, आसानी से होगा आधार अपडेट, इतनी जगह लगेंगे कैंप पीलीभीत के लोगों की हुई मौज, आसानी से होगा आधार अपडेट, इतनी जगह लगेंगे कैंप](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971424_1739289572237787_1-scaled.png?impolicy=website&width=640&height=480)
सांकेतिक फोटो.
पीलीभीत: आधार कार्ड को कई काम लिए ऐसे अनिवार्य किया गया है कि उसके बिना लोगों के कई काम ही नहीं होते. आधार कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि या कमी होने पर लोगों के काम रुक जाते हैं. कई बार आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि गलत होने पर लोग बहुत परेशान होते हैं. इसमें सुधार कराने के लिए लोगों को केंद्रों के चक्कर काटने पड़ते हैं और इसके लिए मनमानी पैसा खर्च करना पड़ता है. आधार से जुड़ी इन कमियों को ठीक करने के लिए पीलीभीत प्रशासन की तरफ से जिले में कई जगह कैंप लगाए गए हैं.
अगर आप भी पीलीभीत के निवासी हैं और अपने आधार में हुई किसी भी तरह की त्रुटि को सुधारने के लिए चक्कर काट रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हाल ही में पीलीभीत से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद ने लोगों की समस्या को देखते हुए आधार नामांकन और अपडेशन के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद से ही जिले में पीलीभीत शहर में जिला जेल, जहानाबाद में नगर पंचायत, कलीनगर में डाकघर और ग्राम पंचायत रामनगरा में कैंप लगे हैं.
इसके अलावा जिले के 6 ब्लॉक पूरनपुर, बीसलपुर, ललौरीखेड़ा, बिलसंडा, बरखेड़ा और अमरिया में कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इन कैंपों में आधार नामांकन के साथ ही साथ पता और मोबाइल अपडेशन समेत तमाम अपडेशन की सुविधा प्रधान की जा रही है. आपको बता दें कि अब तक 12 हज़ार से भी अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं. अगर आप भी आधार संशोधन से जुड़े किसी सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इन केंद्रों पर पहुंच सकते हैं. अपने नजदीकी आधार संशोधन कैंप का पता लगाने के लिए https://bhuvan&app3-nrsc-gov-in/aadhaar/ पर लॉग इन करना होगा.
Location :
Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 23:03 IST
पीलीभीत के लोगों की हुई मौज, आसानी से होगा आधार अपडेट, इतनी जगह लगेंगे कैंप