Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 12:44 IST
Ground Report: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. आज से पीडीडीयू जंक्शन से फिर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. ऐसे में पूरा स्ट...और पढ़ें
मुगलसराय रेलवे स्टेशन
हाइलाइट्स
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू.
- पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़.
- प्रशासन ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की.
चंदौली: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोकी गई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन फिर से शुरू होने के बाद भी स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की भीड़ कम नहीं हुई है. चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार सुबह 11 बजे प्रयागराज जाने वालों की भीड़ लगी रही.
स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर हुआ शुरू
वहीं, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दूसरे स्टेशन से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के साथ ही पीडीडीयू जंक्शन से भी प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई. उधर मंगलवार को सुबह से ही प्रयागराज से वापसी करने वालों की भीड़ बढ़ गई. इस तरह स्टेशन पर हजारों यात्रियों की भीड़ पहुंच गई.
प्रयागराज के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू
प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने के कारण सोमवार को दोपहर में पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें रोक दी गई थी. हालांकि देर रात फिर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. मंगलवार रात करीब एक बजे स्पेशल ट्रेन प्रयागराज रवाना हुई. इस बीच धनवाद, कोयंबटूर, पटना, गया से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई.
पीडीडीयू जंक्शन से चलाई गई ट्रेनें
वहीं, भीड़ को देखते हुए पीडीडीयू जंक्शन से भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई. इसके बाद भी स्टेशन पर भीड़ कम नहीं हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के मुख्य गेट पर दूसरे दिन मंगलवार को भी बैरिकेडिंग रही. बिना टिकट स्टेशन पर प्रवेश करने वालों को रोका गया.
AC कोचों में हैं भारी भीड़
वहीं, स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने कहा कि जो भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, उसमें इतना भीड़ रह रहा है कि कैसे कोई चढ़ेगा. लोग एसी कोच में भी जनरल से भी बुरी तरीके से भरे हुए है. उन्होंने कहा कि वो प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके आ गए है, वहां भी इतनी भीड़ नहीं है, जितना मुगलसराय स्टेशन पर भीड़ लगा हुआ है.
वहीं, एक और यात्री ने कहा कि उसे बाहर जाना है, लेकिन ट्रेन में भीड़ को देखकर नहीं जा रहे है. लोग ट्रेन के गेट पर लटक कर जा रहे हैं. वह ऐसी हालत में कैसे अपने घर जाएं. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ट्रेनों का परिचालन किया जाए. ताकि महाकुंभ से आने वाले यात्रियों को कोई भी दिक्कत न हो.
अधिकारियों ने खुद संभाला मोर्चा
वहीं, मंगलवार को सुबह प्रयागराज से लौटने वालों की भीड़ बढ़ गई. भीड़ को संभालने के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज पहुंचे. उन्होंने स्टेशन की खुद व्यवस्था संभाली. स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, एचआई अभिषेक यादव और स्काउट गाइड की टीम लगी रही. सुबह में एएसपी विनय सिंह स्टेशन पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया.
Location :
Chandauli,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 12:42 IST
स्पेशल ट्रेनों के संचालन से खचाखच भरा मुगलसराय रेलवे स्टेशन, ट्रेनें हुई रवाना