![Love Horoscope 11 February 2025](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Love Horoscope 11 February 2025: आज का दिन (11 फरवरी) आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा और किन उपायों से आप इस दिन को और बेहतर बना सकते हैं, इन सभी सवालों का जवाब जानिए मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से...
मेष-
गणेशजी कहते हैं कि आपके प्रेम प्रसंगों में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के मजबूत संकेत मिल रहे है। आप या आपका साथी किसी अन्य व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकता है। आपके अतीत का पुराना प्यार आपके जीवन में वापस लौट सकता है। ये हस्तक्षेप आपके करीबी मित्रों या आपके या आपके साथी के माता-पिता से आ सकती है। समय की आवश्यकता है कि आप एक दूसरे के साथ मिलकर खड़े रहें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 7
वृषभ-
गणेशजी कहते हैं कि विरोधाभासी ग्रहों की वजह से आज आप विपरीत दिशा में जा सकते है। आप एक निर्णायक फैसला लेना चाहते है, लेकिन आप काफी सतर्क हैं और किसी भी तरह का असंतुलन नहीं चाहते। इन विरोधाभासी प्रभावों के कारण आपका प्यार का जीवन काफी दिलचस्प हो जाएगा। इन सब से आपको अपने साथी या अपने रिश्तों पर एक सबक मिलेगा, जो की आपको भविष्य के लिए योजना बनाने में मददगार साबित होगा।
भाग्यशाली रंग- भूरा
भाग्यशाली अंक- 11
मिथुन-
गणेशजी कहते हैं कि आज आपके सम्बन्ध में आपके करीबियों को गलतफहमी हो सकती है। कुछ करने के पीछे आपकी इच्छा तो शायद नेक थी लेकिन इस काम में जो भी दूसरे लोग शामिल थे, उनपर आपकी बात या काम का असर क्या होगा आप इसे नहीं समझ पाए। इसका परिणाम यह होगा कि आपके कामों को आपका पार्टनर दूसरे तरीके से समझेगा। आपको इस स्थिति को सुलझाने के लिए बहुत धीरज की जरूरत होगी।
भाग्यशाली रंग- बैंगनी
भाग्यशाली अंक- 12
कर्क-
गणेशजी कहते हैं कि आज आप बिलकुल नए और ताजगी भरे रोमांटिक माहौल का आनंद लेंगे। आपके करीबी सम्बन्धियों से मिलने वाला प्यार आज दिन की खासियत रहेगा। आप खास तौर पर मस्ती महसूस करेंगे। इस खूबसूरत समय को अपने पार्टनर के साथ बिताएं और कुछ खूबसूरत यादें बनने दें। आप आज अपने पार्टनर के लिए कुछ खास कर सकते हैं और उसकी खूब प्रशंसा होगी। अकेले आदमी आज किसी खास से मिल सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- ग्रे
भाग्यशाली अंक- 1
सिंह-
गणेशजी कहते हैं कि आप अपनी सारी समस्याएं खुद ही सुलझा लेते हैं लेकिन आप पायेंगे कि अगर आप अपने पार्टनर की मदद लेंगे तो चीजें काफी आसान हो जायेंगी। आपका पार्टनर आपकी व्यवहारिक मदद के लिए भी तैयार है। अगर इस समस्या से आपके निजी रिश्ते पर भी कोई प्रभाव पड़ने की संभावना है तो बेहतर होगा की आप इसपर अपने पार्टनर से चर्चा किसी सार्वजनिक स्थान पर करें जहां उसके भावनात्मक रूप से अनियंत्रित होने की संभावना काफी कम हो।
भाग्यशाली रंग- नारंगी
भाग्यशाली अंक- 5
कन्या-
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन मजे और कार्ड्स के नाम रहेगा। अपने सम्बन्ध के बारे में सोचना बंद करें और आराम करें जिसकी आपको लम्बे समय से जरूरत है। कोई डांस या हलकी फुलकी मूवी देखें। आज का दिन पार्टी के लिए बेहतरीन है। आप पार्टी में चमकेंगे और आपके प्रिय या होने वाले प्रिय आपके इस आकर्षण से काफी प्रभावित होंगे।
भाग्यशाली रंग- सुनहरा
भाग्यशाली अंक- 10
तुला-
गणेशजी कहते हैं कि आज आप और आपके पार्टनर दोनों ही कोई फैसला करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। संभावना है कि आज आप बैठकर आराम से अपने इस सम्बन्ध के फायदे और नुकसानों की सूची बनाकर यह तय करेंगे कि आपको इसे आगे बढ़ाना है या नहीं। इसमें लिखा-पढ़ी में ऐसा हो सकता है कि आप या तो अपनी भावनाओं को कम महत्व दें या बिलकुल न दें, लेकिन आपको कोई भी फैसला लेने से पहले अपने दिल की भी सुननी चाहिए।
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 2
वृश्चिक-
गणेशजी कहते हैं कि आप अब यह समझ पायेंगे कि आपको जिंदगी बिताने के लिए किस तरह का पार्टनर चाहिए। हाँ, आपने ठीक समझा, आपको प्यार चाहिए और आप अब पैसों के लिए शादी नहीं करना चाहते। आपको वह आदमी मिल चुका है और उसे देखते हैं आपकी भावनाओं का मचलना इस बात का सबूत है। अगर अपने आकर्षण के बावजूद फैसला लेने में कोई परेशानी आती है तो अपने दिल की सुनें।
भाग्यशाली रंग- काला
भाग्यशाली अंक- 3
धनु-
गणेशजी कहते हैं कि आपको किसी मजाकिया आदमी के साथ बहुत मजे करने का मौका मिलेगा। वह आपके दिल के बहुत करीब भी है और आपको कोई ऐसी ही हमसफर चाहिए। दूसरों की उन बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है जिसमें वे आदर्श पार्टनर के बारे में बताते हैं। व्यवहारिक और संवेदनशील बनें। अगर आपको वास्तविकता कुछ रास नहीं आ रही तो तो आप इसे सुधारने के लिए तो कुछ कर सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 6
मकर-
गणेशजी कहते हैं कि आप चाहते हैं कि कोई आपको बहुत प्यार और दुलार करे। आपकी यही इच्छा आपको असुरक्षित और डिमांडिंग दर्शा सकती है। आप आज बच्चों जैसा व्यवहार करेंगे और अपने पार्टनर को अपने अफेयर को निजी स्तर तक सीमित रखने को कहेंगे। यह काफी मुश्किल है क्योंकि आप दोनों एक ही जगह काम करते हैं। उस मुश्किल स्थिति का अंदाज लगायें जिसमें आप अपने पार्टनर को डाल रहे हैं।
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 9
कुंभ-
गणेशजी कहते हैं कि आपके प्रिय को आज आपकी सहायता और समर्थन की जरूरत होगी। इस समय आपको बिना किसी शर्त अपने प्यार का अहसास उन्हें कराना चाहिए और उनके बारे में कड़वा बोलने या उनकी आलोचना करने से बचना चाहिए। आपको अपनी छोटी-छोटी शिकायतें और मुद्दे एक तरफ कर देने चाहिए। आप जैसा व्यवहार अब करेंगे उससे आपके रिश्ते पर लम्बे समय तक के लिए प्रभाव पड़ेगा, इसीलिए आपको अब सोच समझकर ऐसे निर्णय लेने हैं जो भविष्य तक के लिए भी उपयुक्त हों।
भाग्यशाली रंग- सुनहरा
भाग्यशाली अंक- 4
मीन-
गणेशजी कहते हैं कि प्यार, रिश्ते और परिवार अब आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। आज आप अपने बच्चों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। आपको ये याद दिलाया जाएगा या एहसास होगा कि आपके लिए महत्वपूर्ण क्या है और जिसकी वजह से आप निर्णायक कदम लेंगे जिसकी वजह से काफी समय से आप परेशान थे। अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के कारण तनाव घटाने में भी आपको मदद मिलेगी जो आपके मन मस्तिष्क पर हावी था।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 8
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें:
माघ पूर्णिमा के दिन इन 3 कामों से रहें दूर, वरना घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी
माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में किस विधि से करना चाहिए स्नान? यहां जानें सही नियम