![प्रतीकात्मक तस्वीर](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम और तेंगनौपाल जिलों से नौ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के दो उग्रवादियों को सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले के रूपमहल टैंक इलाके से गिरफ्तार किया गया। वे रूपमहल टैंक क्षेत्र में जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे।
एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (कोइरेंग) और पीआरईपीएके के दो उग्रवादियों को रविवार को तेंगनौपाल जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने तेंगनौपाल जिले के एल मिनौ रिजलाइन से प्रतिबंधित समूह केसीपी (ताइबंगांबा) के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
5 आतंकियों से राइफल, गोला-बारूद और अन्य सामान जब्त
सुरक्षा बलों ने रविवार को गिरफ्तार पांच आतंकवादियों के पास से एक एलएमजी, एक एसएलआर, दो इंसास राइफल और एक एके 47 राइफल के साथ-साथ 14 मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने रविवार को चुराचांदपुर जिले के कांवपुई इलाके से हथियारों की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक कोल्ट 7.65 एमएम ऑटो पिस्तौल और 9 एमएम पिस्तौल (देशी), मैगजीन, 16 अलग प्रकार के गोला-बारूद और अन्य सामान जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें-
मणिपुर में सीएम के इस्तीफे के बाद उथल-पुथल जारी, संबित पात्रा ने BJP विधायकों के साथ की बैठक
असम में धर्मांतरण करा रहा था कनाडा का नागरिक, वापस अपने देश भेजा गया