Last Updated:February 11, 2025, 13:04 IST
नरेंद्र मोदी इस हफ्ते यूएस दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे, जहां आयात शुल्क पर चर्चा होगी. भारत ने कई वस्तुओं पर आयात शुल्क घटाया है. ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 25% शुल्क लगाने की बात कही है. भारत ने कार...और पढ़ें
![मुलाकात से पहले भारत में कौन सी चीजे होंगी सस्ती? मुलाकात से पहले भारत में कौन सी चीजे होंगी सस्ती?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/modi-3-2025-02-4a5c7ef229e27183eaea02c324fe0851.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.
हाइलाइट्स
- मोदी-ट्रंप मुलाकात में आयात शुल्क पर चर्चा होगी.
- भारत ने कई वस्तुओं पर आयात शुल्क घटाया है.
- ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 25% शुल्क लगाने की बात कही है.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से संयुक्त राज्य अमेरिका के 2 दिवसीय दौरे पर होंगे. वहां वह यूएस के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में भारत द्वारा आयात पर लगाए जा रहे टैरिफ पर चर्चा होना लगभग तय है. ट्रंप के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा है कि भारत बहुत ऊंचे शुल्क लगाता है जिससे वहां का आयात प्रभावित होता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस हफ्ते के अंत में जब ट्रंप और मोदी मिलेंगे तो उनके बीच काफी बातचीत होगी.
नरेंद्र मोदी के यूएस दौरे से पहले भारत खुद को अत्यधिक आयात शुल्क लगाने वाले देशों के फेहरिस्त से दूर करने का प्रयास कर रहा है. ट्रंप वैसे भी भारत को टैरिफ किंग का दर्जा दे चुके हैं. यही कारण है कि इस बार के बजट में भारत ने कई वस्तुओं के आयात शुल्क में बड़ी कटौती की है. अब भारत का औसत आयात शुल्क 10.6 फीसदी रह गया है. एक अधिकारी के हवाले से TOI ने लिखा है कि यूएस से आयात होने वाले लगभग 30 सामानों पर आयात शुल्क 7.5 फीसदी तक ही रह गया है. इन वस्तुओं में ऑयल, गैस, हीरे और एयरप्लेन आदि शामिल हैं.
ट्रंप की नई धमकी
इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस में आयात होने वाले सभी तरह के स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी का आयात शुल्क लगाने की बात कही है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि इससे भारत पर शायद ही कोई असर होगा. इसके पीछे ट्रंप और पीएम मोदी के बीच अच्छे संबंधों को वजह बताया जा रहा है. लेकिन कई जानकार ये भी मानते हैं कि इस दोस्ती की वजह से ट्रंप कुछ करेंगे नहीं ऐसा सोचना भी गलत हो सकता है. भारत पर ज्यादा असर न होने का एक कारण यह भी है कि यूएस यहां से स्टील और एल्युमीनियम का बहुत आयात नहीं करता है.
भारत से अमेरिका को निर्यात
वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने यूएस को अनुमानित 47.5 करोड़ डॉलर का आयरन और स्टील निर्यात किया. वहीं, इन दोनों धातुओं से बने उत्पाद की एक्सपोर्ट वैल्यू करीब 2.8 अरब डॉलर रही. एल्यूमीनियम और उसके उत्पादों का निर्यात 95 करोड़ डॉलर का रहा. यूएस में सबसे ज्यादा स्टील ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, साउथ कोरिया और वियतनाम से आया है.
भारत ने कहां-कहां घटाया आयात शुल्क
भारत ने हाई वैल्यू कार पर आयात शुल्क घटाकर 70 फीसदी कर दिया है. बाइक्स पर आयात शुल्क 40 से घटाकर 20 फीसदी किया गया है. सोलर मॉड्यूल्स और सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को 25-40 फीसदी से घटाकर 20 पर ले आया गया है. केमिकल्स पर जहां पहले 150 फीसदी का टैरिफ लगता था अब वह 70 फीसदी हो गया है. मार्बल और ग्रेनाइट जैसे बिल्डिंग मेटेरियल पर कस्टम ड्यूटी को 40 से घटाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. फुटवियर, साइकल, फर्नीचर और इलेक्ट्रिसिटी मीटर से जैसे घरेलू आइटम पर भी आयात शुल्क को 20 फीसदी कर दिया गया है. गौरतलब है कि कस्टम ड्यूटी के अलावा इन वस्तुओं पर सरचार्ज भी लगता है जिसमें कोई कटौती नहीं हुई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 13:04 IST