Last Updated:February 11, 2025, 13:01 IST
रणवीर इलाहाबादिया के विवादित वीडियो पर अब मनोज बाजपेयी ने प्रतिक्रिया दी है. इम्तियाज ने रणवीर को इमैच्योर बताया और कहा कि उनकी बातों को सीरियसली नहीं लेना चाहिए. वहीं, मनोज बाजपेयी ने भी ऐसे लोगों को नसीहत दी ...और पढ़ें
!['शॉर्ट टर्म में मिली सफलता...' इम्तियाज ने रणवीर बताया इमैच्योर, मनोज दी नसीहत 'शॉर्ट टर्म में मिली सफलता...' इम्तियाज ने रणवीर बताया इमैच्योर, मनोज दी नसीहत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Ranveer-AllahBadiya-2025-02-77e0ba87e5aa773778663f7e0cd84e34.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रणवीर अलाहबादिया को मनोज बाजपेयी ने दी नसीहत दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. रणवीर इलाहाबादिया दो दिन से लगातार ट्रोल हो रहे हैं. समय रैना के शो ‘इंडियाज गोट लैटेंट’ में पेरेंट के सेक्स को लेकर भद्दा कमेंट किया, जिसकी वजह से उनपर, समय, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचालानी के खिलाफ असम से एफआईआर दर्ज हुई है. इन सभी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है. इस पर बहस भी शुरू हो गई है. ज्यादातर लोग रणवीर की आलोचना कर रहे हैं. इस पर मनोज बाजपेयी और इम्तियाज अली ने भी कमेंट किया है. इम्तियाज ने कहा कि रणवीर इमैच्योर हैं. मनोज ने सफलता को नहीं पचा पाने की बात कही है.
इम्तियाज अली ने इस्टैंट बॉलीवुड को दिए बयान में कहा, “सफलता शॉर्ट फॉर्म आती है, तो शॉर्ट फॉर्म में चली भी जाती है. जिसको जिस चीज में मजा आता है. उसे करना भी चाहिए. अश्लीलता तो थी है. वो बुरा है, ये तो हर कोई कहेगा. इमैच्योर लोगों की बातों को ज्यादा सीरियस नहीं लेना चाहिए. “
इम्तियाज अली ने आगे कहा, “एक बात और मैं कहूंगा, जैसे मनोज की जिंदगी से सबक लेकर कहूंगा कि लॉन्ग लास्टिक का मजा होता है, तो कुछ देने से जो चीज मिलती है ना उसमें बरकत होती है. वही लॉन्ग लास्टिक होती है. उसे बहुत देर तक एन्जॉय कर सकते हैं. फिर आप एक बड़े हाई के बाद हमेशा के लिए लो में नहीं जाते हो, तो मेहनत और परिश्रम से कमाया हुआ जो सक्सेस होता है, ना उसके पीछे पड़ना चाहिए.”
मनोज बाजपेयी ने कहा, “आजकल सफलता बहुत जल्दी मिलती है. लेकिन मजा इस बात में की उसे अपने पास खींच कर रखे, ताकि इसका मजा लें पाएं. इसलिए जो भी लोग सफल हो रहे हैं, यंग हैं, युवा है. हमेशा माहौल को देखें और समझें. इसलिए मैं कहता हूं कि न्यूजपेपर पढ़ो यार.”
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 11, 2025, 13:01 IST
'शॉर्ट टर्म में मिली सफलता...' इम्तियाज ने रणवीर बताया इमैच्योर, मनोज दी नसीहत