Agency:फर्स्टपोस्ट.कॉम
Last Updated:February 11, 2025, 12:57 IST
India France Defence Deal: भारत और फ्रांस 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद पर चर्चा कर रहे हैं. करीब 1 लाख करोड़ रुपये की यह डील प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान प्रगति प...और पढ़ें
![चीन-पाकिस्तान का बंदोबस्त करने फ्रांस गए हैं PM मोदी, 1 लाख करोड़ की होगी डील! चीन-पाकिस्तान का बंदोबस्त करने फ्रांस गए हैं PM मोदी, 1 लाख करोड़ की होगी डील!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/france-pm-modi-visit-rafale-2025-02-6b1daa97ca37ede220bc48329c44ba19.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
फ्रांस और भारत बड़ी डिफेंस डील पर बात कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- भारत-फ्रांस 26 राफेल मरीन और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी डील पर चर्चा कर रहे हैं
- डील की कीमत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये है
- यह डील भारतीय नेवी की ताकत बढ़ाएगी
पेरिस/नई दिल्ली: भारत और फ्रांस के बीच एक बड़ी डिफेंस डील की बात चल रही है. भारत और फ्रांस 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद के दो बड़े सौदों को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे हैं. इस डील की कीमत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये है. यह डेवलपमेंट ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद्री फ्रांस की यात्रा पर गए हैं. संभव है कि इस मुद्दे पर भी राष्ट्रपति मैक्रों से बातचीत हो. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सिंगल सीट राफेल- लड़ाकू विमान और चार ट्विन सीट ट्रेनर से जुड़ी डील पर बात चल रही है. 63,000 करोड़ रुपए का यह सौदा सुरक्षा पर कैबिनेट (CCS) से अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहा है. यह हथियार भारतीय नेवी की ताकत बढ़ाएंगे, जिनसे चीन-पाकिस्तान को कड़ी टक्कर मिलेगी.
विभिन्न मंत्रालयों के बीच चर्चा के बाद, फ्रांस के नेवल ग्रुप के साथ मिलकर मझगांव डॉक (MDL) में तीन अतिरिक्त डीजल-इलेक्ट्रिक स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के निर्माण के लिए 33,500 करोड़ रुपये की परियोजना को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. न्यूज रिपोर्ट में सरकारी सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया, ‘PM के फ्रांस-अमेरिका दौरे से लौटने के बाद CCS राफेल-M सौदे पर विचार करेगा. स्कॉर्पीन की लागत पर बातचीत में थोड़ा समय लगा क्योंकि MDL ने शुरू में हाई कीमत दर्ज की थी. लक्ष्य है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत यानी 31 मार्च से पहले दोनों सौदों पर हस्ताक्षर हो जाएं’
क्या होगा खास?
भारत के पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर प्रोजेक्ट के लिए दोनों सरकारें फ्रांस के सफ्रान और भारत के DRDO के बीच सहयोग के तरीकों पर भी चर्चा कर रही हैं. इस बीच, राफेल-M सौदे में हथियार, सिमुलेटर, क्रू ट्रेनिंग और पांच साल का परफॉर्मेंस बेस्ड लॉजिस्टिक्स सपोर्ट शामिल है. MDL कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर होने के छह साल बाद तीन नई स्कॉर्पीन पनडुब्बियों में से पहली को रोल आउट करेगा. इसके बाद अगली दो पनडुब्बियां एक साल के अंतराल पर आएंगी. समझौते की लागत में वर्तमान में DRDO के ईंधन सेल-आधारित एयर-इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) सिस्टम का जोड़ शामिल नहीं है, जिसे पानी के नीचे की सहनशक्ति बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
पीएम मोदी पहुंचे फ्रांस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पेरिस में AI समिट की सह-अध्यक्षता से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, ‘पेरिस में अपने मित्र, राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई.’ रात्रिभोज में, प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की, जो एआई समिट में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 12:57 IST