Agency:Local18
Last Updated:February 11, 2025, 12:56 IST
अमेठी में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक नई तकनीक की सौगात मिली है। अब जिला अस्पताल में चलती-फिरती पोर्टेबल एक्स-रे मशीन उपलब्ध होगी, जो सिर्फ 2 मिनट में सटीक रिपोर्ट दे सकती है. यह खास मशीन एसी...और पढ़ें
डिजिटल एक्सरे मशीन.
हाइलाइट्स
- अमेठी में 2 मिनट में एक्स-रे रिपोर्ट मिलेगी.
- पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से तुरंत जांच होगी.
- टीबी, शुगर, एचआईवी मरीजों को लाभ मिलेगा.
अमेठी: जिले ने लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जिले को एक और नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात मिली है. अमेठी के जिला अस्पताल में अब चलती-फिरती एक्स-रे मशीन होगी. इस मशीन की खासियत यह है कि इसे कहीं भी इंस्टॉल किया जा सकता है, और यह सिर्फ 2 मिनट में मरीजों को बीमारी की रिपोर्ट देकर उन्हें सही इलाज शुरू करने में मदद करेगी. यह खास मशीन एक ट्रस्ट द्वारा निशुल्क रूप से स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है.
26 लाख रुपये की मशीन 2 मिनट में देगी रिपोर्ट
एसीसी अदानी फाउंडेशन की तरफ से पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जिला प्रशासन को सौंपी गई है. यह पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जिले के मरीजों के लिए एक बड़ी सुविधा है, क्योंकि यह पोर्टेबल है और इसे कहीं भी ले जाकर 2 मिनट के अंदर मरीजों की जांच की जा सकती है. 26 लाख रुपये से अधिक की लागत से तैयार हुई यह मशीन टीबी मरीजों, 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों, धूम्रपान और शराब का सेवन करने वालों, शुगर मरीजों और एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी साथ ही स्क्रीनिंग के बाद तत्काल एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इस मशीन से मरीजों को त्वरित जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी.
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा
स्वास्थ्य विभाग को मशीन सौंपने वाले मो. जमील खान ने बताया कि यह मशीन स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क सौंपी गई है. इस मशीन के कई फायदे मरीजों को सीधे तौर पर मिलेंगे. मरीज को सिर्फ 2 मिनट के अंदर एक सटीक और संतोषजनक रिपोर्ट मिलेगी, जिससे वह अपनी बीमारी का समय पर उपचार कराकर अपनी सेहत बेहतर बना सकेगा. आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने मशीन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई है और आगे भी उनकी ओर से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
Location :
Amethi,Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 12:56 IST