Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 11, 2025, 06:16 IST
Yamuna Nagar Crime: यमुनानगर के तुगलपुर गांव में पिता ने मामूली गलती पर बेटे पर चार राउंड फायरिंग की और उसकी बुलेट मोटरसाइकिल जला दी. बेटा बाल-बाल बच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![छोटी सी गलती पर पिता ने बेटे पर ही कर डाली फायरिंग, फिर बुलेट को लगा दी आग छोटी सी गलती पर पिता ने बेटे पर ही कर डाली फायरिंग, फिर बुलेट को लगा दी आग](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bullet-2025-02-99fe6cf9d822237a637e3616b762d9af.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हरियाणा के यमुनानगर में पिता ने बेटे की बुलेट में लगाई आग.
हाइलाइट्स
- पिता ने बेटे पर चार राउंड फायरिंग की.
- गुस्से में पिता ने बेटे की बुलेट मोटरसाइकिल जला दी.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के कस्बा छछरौली के गांव तुगलपुर में एक मामूली सी गलती पर पिता ने बेटे पर चार राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि, बेटा बाल-बाल बच गया. गुस्से में पिता ने बेटे की बुलेट मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद पिता मौके से फरार हो गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यमुनानगर के कस्बा छछरौली के गांव तुगलपुर में देर शाम एक पिता अपने बेटे पर मामूली सी बात को लेकर आग बबूला हो उठा. बेटे की गलती बस इतनी थी कि उसने खेतों में ट्यूबवेल पर सही पाइप नहीं लगाया था. इस पर पिता इतना गुस्से में आ गया कि घर आते ही उसने बेटे पर चार गोलियां चला दीं. हालांकि, बेटा इस फायरिंग में बाल-बाल बच गया. इसके बावजूद पिता का गुस्सा कम नहीं हुआ और उसने बेटे की बुलेट मोटरसाइकिल को बाहर निकाल कर आग लगा दी.
डरा-सहमा बेटा तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी पिता फरार हो चुका था. बेटे का आरोप है कि उसके पिता पहले भी उसकी जान लेने की कोशिश कर चुके हैं और तब भी गोली चलाई थी, जो दरवाजे में जाकर लगी थी. उस समय भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी और बेटे की बात पर विश्वास नहीं किया था.
इस बार पुलिस को मौके पर जली हुई बुलेट और कुछ खाली कारतूस के खोल मिले हैं. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित बेटे जगजीत सिंह का बयान
बेटे ने बताया कि पुलिस ने बेटे की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित बेटा कह रहा है कि अगर पुलिस पहले ही मामले में कार्रवाई करती तो शायद आज यह घटना नहीं घटती. बेटा यह भी कह रहा है कि गोलियों के छर्रे उसके पांव पर लगे हैं. उधर, जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Location :
Yamunanagar,Haryana
First Published :
February 11, 2025, 06:16 IST