Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 10, 2025, 19:45 IST
Meerut quality successful hindi today: जिले के डीएम चाहें तो जिले की तस्वीर बदल सकते हैं. उनके हाथ में जिला स्तर पर काफी कुछ करने का अधिकार होता है. मेरठ के डीएम ने अपने...
सांकेतिक फोटो
मेरठ: ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत हो जाएं. इसके साथ ही इसका उद्देश्य दुर्घटनाओं के कारण जो लोगों की जान चली जाती है उसमें कमी दर्ज हो सके. इसी कड़ी में मेरठ के जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की पहल की हर कोई प्रशंसा करते हुए नजर आ रहा है. उन्होंने ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कलेक्टर परिसर में आने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है. लोकल-18 की टीम ने मेरठ जिलाधिकारी डा. वीके सिंह से खास बातचीत की है.
सभी अधिकारियों को जारी किए निर्देश
मेरठ जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने लोकल -18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि इसके लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उनका कहना है कि कलेक्ट्रेट के कर्मचारी जब अपनी जॉब के लिए ऑफिस आएं तो वह सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट का उपयोग करें. इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उनके आदेश के तहत हेलमेट पहने हुए लोगों को ही परिसर के अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएंगी और जो कर्मचारी बार-बार इस नियम का उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई करते हुए उनकी अनुपस्थिति भी दर्ज कराई जाएगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कर्मचारी इस नियम का पालन करते हुए समाज में एक बेहतर संदेश देंगे.
पेट्रोल पंप पर भी की जाएगी सख़्ती
जिलाधिकारी मेरठ ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप पर भी इससे जुड़े निर्देश दे दिए गए हैं कि सिर्फ उन्हीं चालकों को पेट्रोल दें जो हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करते हैं. इसके बावजूद भी उन्हें शिकायत मिल रही है कि कई जगहों पर दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के ही पेट्रोल उपलब्ध कराया जा रहा है. यह नियम का उल्लंघन है. इसके लिए उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह सभी पेट्रोल पंप पर इन नियमों का पालन कराएं जिससे कि जो भी लोग इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
बताते चलें कि मेरठ के जिलाधिकारी ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उसका मेरठवासी समर्थन करते हुए दिख रहे हैं. उनका कहना है कि जब प्रशासनिक स्तर से ही इस तरह के नियमों का पालन किया जाएगा तो इससे आम लोगों में भी अवेयरनेस आएगी.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 19:45 IST
मेरठ के DM ने बना दिया बहुत कड़ा नियम, पालन न करने पर नौकरी करना होगा मुश्किल