![सरकारी की तरफ से की गई अपील का असर एयरलाइंस पर नहीं दिख रहा।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
अगर आप कुंभ स्नान के लिए फ्लाइट से जानें की सोच रहे हैं तो किराया आपको परेशान कर सकता है। प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स का किराया आपको हैरान कर देंगे। महज एक हफ्ते बाद की फ्लाइट टिकट की किराया इंटरनेशनल फ्लाइट्स को टक्कर दे रहे हैं। यहां तक कि प्रयागराज के लिए फ्लाइट का किराया कई इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के मुकाबले काफी महंगा है। उदाहरण के लिए makemytrip के मुताबिक, महज 18 फरवरी 2025 के लिए एयर इंडिया दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट (वन वे) का किराया ₹57,523 वसूल रहा है। इसी तरह, मुंबई से प्रयागराज के लिए 18 फरवरी को कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया ₹65,002 भी है। आप सोचिए, कि इतने पैसे में एक भारतीय दुनिया के कई देश पहुंच सकता है।
प्रयागराज का हवाई किराया का लगा सकते हैं अंदाजा
मेकमाई ट्रिप के मुताबिक, इंडिगो भी मुंबई से प्रयागराज के लिए फ्लाइट किराया ₹56,043 भी वसूल रहा है। स्पाइसजेट भी दिल्ली से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का किराया ₹43,633 भी वसूल रहा है। 18 फरवरी के लिए हालांकि दिल्ली-मुंबई सहित कई शहरों से प्रयागराज के लिए अकासा एयर की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। हर एयरलाइंस प्रयागराज के लिए सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा किराया वसूल रही हैं।
प्रयागराज के लिए फ्लाइट का किराया कई इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के मुकाबले काफी महंगा है।
एयरलाइंस सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा किराया वसूल रही हैं।
सरकार की अपील का नहीं कोई असर!
बीते महीने ही प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के लिए काफी महंगे किराया वसूलने की शिकायत के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइनों से साफ-साफ कह दिया था कि उचित टिकट कीमतें बनाए रखें। एयरलाइंस कंपनियां प्रयागराज की उड़ानों के लिए यात्रियों से अत्यधिक हवाई किराया वसूल रही हैं, इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी।
हालांकि, सरकार की इस पहल के बाद इंडिगो ने शहर के लिए किराए में 30-50 प्रतिशत की कमी भी कर दी थी। लेकिन 18 फरवरी के किराये को देख ऐसा लगता है कि एयरलाइंस पर सरकार की अपील का कोई असर नहीं दिख रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने तब कहा था कि प्रयागराज की फ्लाइट्स के लिए किराया बहुत अधिक है और उन्होंने विमानन नियामक डीजीसीए से कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।