Last Updated:February 11, 2025, 06:50 IST
Patna Gold- Silver Price: सोना के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसकी बेकाबू कीमतों के चलते पटना का सर्राफा बाजार सुस्त पड़ा हुआ है. ग्राहकों की कमी दुकानदारों के चेहरों पर साफ झलक रही है. पटना सर्राफा ...और पढ़ें
88500 रूपये के पार हुआ सोना
हाइलाइट्स
- पटना में सोने की कीमत 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची.
- चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलो स्थिर रही.
- सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं.
पटना. फरवरी के दस दिन बीतने के बाद भी सोने की कीमतों में एक रुपए की भी गिरावट नहीं आई है. आज फिर सोने के दाम में 700 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बढ़ोतरी के साथ ही सोना एक बार फिर नए रिकॉर्ड बनाते हुए अब तक के सबसे महंगे स्तर पर पहुंच गया है. कीमतों में गिरावट की उम्मीद लगाए बैठे ग्राहक शादियों की मजबूरी के कारण महंगा सोना खरीदने को मजबूर हैं, जबकि निवेशकों को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है. सोने की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से निवेशकों को अच्छा खासा फायदा हो रहा है.
सोने और चांदी की बेकाबू कीमतों के चलते पटना का सर्राफा बाजार सुस्त पड़ा हुआ है. ग्राहकों की कमी दुकानदारों के चेहरों पर साफ झलक रही है. बाजार के एक्सपर्ट का मानना है कि फरवरी खत्म होते होते सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकती है.
आज भी सोना नए हाइएस्ट रेट पर
पटना के सर्राफा बाजार में आज भी 24 कैरेट सोना अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार है. आज यह 85,300 रूपए से बढ़कर 86,000 रूपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 88,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत भी ऊंचाई पर ही है. आज 79,700 रूपए से बढ़कर 80,000 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना भी उच्चतम स्तर पर बना हुआ है. यह आज 67,400 रूपये से बढ़कर 67,600 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है.
चांदी के रेट हैं स्थिर
वहीं चांदी की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी चांदी की कीमत 96,000 रुपए प्रति किलो ही है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98, 880 रूपए प्रति किलोग्राम वहीं, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट बिना जीएसटी जोड़े 89,000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी हुआ महंगा
आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. यह 78, 200 रूपए से बढ़कर 78,500 रूपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज 65,900 रुपए से बढ़कर 66,100 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. राहत की बात यह कि एक्सचेंज में ग्राहकों को अच्छी कीमत मिल रही है.
अभी और होगी बढ़ोतरी
पटना सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है, कि सोने की कीमतों में गिरावट आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. दाम ऐसे ही बढ़ते रहेंगे. इस साल दिवाली आते आते यह कहीं एक लाख के आंकड़े को ना छू जाए, इस बात का डर सबको सता रहा है.
First Published :
February 11, 2025, 06:49 IST