Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 13:20 IST
CM Anuprati Coaching yojana: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. इस योजना में आवेदन की अंतिम तारीख 15 फरवरी कर दी गई है. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी थी.
![फ्री कोचिंग योजना में आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें नई डेट फ्री कोचिंग योजना में आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें नई डेट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4969853_cropped_11022025_112157_img20250211wa0004_watermar_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई गई.
- अभ्यर्थी एसएसओ आईडी से एसजेएमएस एसएमएस एप पर आवेदन कर सकते हैं.
- योजना में मुफ्त कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.
जयपुर. अगर आप भी सरकारी नौकरी या प्रोफेशनल कोर्सेज की तैयारी कर रहे हैं, तो राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना के बारे में जान लें. राज्य सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से उत्कृष्ट रुप से कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी सरकारी मदद के लिए आवेदन कर सकते है. अभ्यर्थी को इस योजना में आवेदन के लिए स्वयं की एसएसओ आईडी से एसजेएमएस एसएमएस एप जाकर इसमें अपना आवेदन भर सकते हैं. इस योजना में आवेदन की अंतिम तारीख 15 फरवरी कर दी गई है. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 फरवरी थी.
ऐसे करें आवेदन
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने और समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में मुफ्त कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक और संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी मुफ्त कोचिंग करने के लिए SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉग-इन कर CM Anuprati Coaching आइकन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 13:19 IST