Last Updated:February 11, 2025, 18:43 IST
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 जनवरी 2025 में 11 हजार से ज्यादा बिकी, इसकी कीमत 4.09 लाख से 6.05 लाख रुपये है. 1.0 लीटर इंजन और 4 वेरियंट्स में उपलब्ध, यह मिडिल क्लास के लिए बजट फ्रेंडली है.
![5 लाख से सस्ती इस कार ने लूटा ग्राहकों का दिल, रुकने का नाम नहीं ले रही सेल 5 लाख से सस्ती इस कार ने लूटा ग्राहकों का दिल, रुकने का नाम नहीं ले रही सेल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ALTO-K10-2025-02-e688ac07a92abfc4b3b032781551e4a3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आल्टो के10 इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट कारों में शुमार की जाती है.
हाइलाइट्स
- मारुति ऑल्टो K10 जनवरी 2025 में 11 हजार से ज्यादा बिकी.
- ऑल्टो K10 की कीमत 4.09 लाख से 6.05 लाख रुपये है.
- 1.0 लीटर इंजन और 4 वेरियंट्स में उपलब्ध है.
नई दिल्ली. भारत एक प्राइस सेंसिटिव कार मार्केट है. यहां सस्ती कारों के लिए हमेशा स्कोप रहता है. बजट कारों को यहां ग्राहक हाथों हाथ लेते हैं. बाजार के इसी सेंटिमेंट का फायदा उठाते हुए मार्केट में मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने बड़ा कस्टमर बेस तैयार कर लिया है. कंपनी ने कई ऐसी कारें बनाई हैं जो बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ शानदार माइलेज भी देती हैं. यहीं वजह है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10) जैसी कारों को अभी भी यहां बहुत पसंद किया जाता है. जनवरी 2025 में इसकी बंपर सेल हुई.
यहां हम आपको इस कार के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे जो इसे इंडिया की फेवरेट कार बनाती हैं और ग्राहकों को लगातार अपनी ओर खींचने में कामयाब रहती है.
जनवरी में बंपर सेल
जनवरी 2025 में Alto K10 को कुल 11 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा और हमेशा की तरह कंपनी अपनी इस कार की बिक्री से काफी खुश नजर आ रही है. Alto K10 की बिक्री मारुति की S-Presso, Celerio और जिम्नी जैसी बेहद लोकप्रिय कारों से भी ज्यादा हो रही है. मार्केट में इस कार की कीमत 4.09 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल 6.05 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. ये प्राइस रेंज मिडिल क्लास के बजट में फिट बैठती है और इस कार की सेल के लिए कंपनी मिडिल क्लास को ही टारगेट करती है. कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में 4 वेरियंट्स में सेल करती है.
इंजन
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 66 बीएचपी की पावर के साथ 89 एनएम का टार्क जेनेरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन आपको मिलता है. कंपनी इस लोकप्रिय बजट कार में सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी आपको मिलता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 18:43 IST