Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 18:40 IST
Ground Report : प्रयाग महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मिर्जापुर में वाहनों का रेला उमड़ पड़ा. हर तरफ लोग जाम से जूझते रहे. मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे दिन-रात जाम की चपेट में रहा. पिछले 24 घंटे म...और पढ़ें
जाम में फंसी गाड़ियां
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर भारी जाम.
- 24 घंटे में 6 लाख से ज्यादा वाहन गुजरे.
- महाकुंभ के कारण मिर्जापुर में यातायात बाधित.
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में प्रयाग महाकुंभ के दौरान पलट प्रवाह का असर देखने को मिल रहा है. मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जहां हजारों वाहन अभी भी जाम में फंसे हुए हैं. महाकुंभ में गंगा स्नान के बाद झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश जाने वाले वाले यात्री मिर्जापुर-प्रयागराज राजमार्ग का प्रयोग कर रहे हैं. वाहनों का दबाव बढ़ जाने के बाद मां विंध्यवासिनी धाम के पास जाम लग गया है.
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पिछले 4 दिनों से भक्तों की भीड़ में भारी वृद्धि हुई हैं. प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद भक्त मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन करते हैं और काशी के लिए रवाना हो जाते हैं. अचानक से भीड़ बढ़ जाने वाले बाद मां विंध्यवासिनी धाम में लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. जिस वजह से मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर जाम लग गया है. माघ पूर्णिमा के बाद 2 दिनों तक ऐसे ही भीड़ बने रहने का अनुमान है. जाम की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
24 घंटे में गुजरे 6 लाख वाहन
मिर्जापुर जिले में जाम की स्थिति इसलिए बनी क्योंकि चुनार और सोनभद्र की ओर से आने वाले वाहनों का सामना प्रयागराज से लौट रहे वाहनों से हो रहा है. वाहन चालकों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े करने से स्थिति और बिगड़ रही है. हालांकि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बरौधा तिराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पिछले 26 घंटे में प्रयागराज जाने और वहां से आने वाले वाहनों का आंकड़ा 6 लाख पार कर गया. इसके कारण प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर दिन-रात वाहनों की कतारें लगी रहीं. ऐसे में चंद किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को घंटों लग रहे हैं.
7 फरवरी से ही है ऐसी स्थिति
सतीश यादव ने लोकल 18 से बताया कि चार से पांच दिनों से ऐसी भीड़ बनी हुई है. इससे पहले आजतक कभी इतनी भीड़ देखने को नहीं मिली. पहली बार मां विंध्यवासिनी धाम में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है और इतनी भीड़ आई हैं. सुनील यादव ने बताया कि सात फरवरी की सुबह से जाम देखने को मिल रहा है. वाहनों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती हुई चली जा रही है. महाकुंभ खत्म होने के बाद ही राहत मिलने की उम्मीद है. भीड़ बढ़ने के बाद शहर आने और जाने में करीब दो घंटे का समय लग जा रहा है.
Location :
Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 18:40 IST
महाकुंभ के कारण मिर्जापुर में महाजाम... हाईवे से गुजरे 24 घंटे में 6 लाख वाहन