Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 13:19 IST
Pilibhit News : पीलीभीत जिले में घुंघचाई थाने के सामने दो आवारा सांडों के बीच लड़ाई से लोगों में दहशत फैला गई. घंटों तक चली इस लड़ाई से अफरा-तफरी मच गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों ने तत्काल थ...और पढ़ें
घुंघचाई थाना गेट के सामने लड़ाई करते आवारा सांड.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत में थाने के सामने दो सांडों की लड़ाई.
- पुलिस ने थाने का गेट बंद कर पानी की बौछार से सांडों को खदेड़ा.
- आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ रहा है.
पीलीभीत. आम तौर पर पुलिस थाना वो जगह मानी जाती है जिसके दरवाज़े लोगों के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं. लेकिन पीलीभीत में पुलिस को दिन दहाड़े ही थाने के दरवाजे बंद करने पड़ गए. गौरतलब है कि पीलीभीत में पुलिस थाने के गेट पर ही दो सांडों के बीच भीषण लड़ाई हो गई. पानी की बौछार मार कर बमुश्किल आवारा पशुओं को वहां से खदेड़ा गया. घंटों तक चली इस लड़ाई के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जिससे वाहन चालकों को अपनी जान बचाने के लिए वाहन किनारे करने पड़े.
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले के पूरनपुर क़स्बे के समीप स्थित घुंघचाई थाने का है. जहां सोमवार शाम को थाना गेट के सामने ही 2 सांड आपस में भिड़ गए. सांडों की लड़ाई देखते ही देखते इतनी बढ़ गई की रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में थाने का गेट बंद किया. आवारा सांडों की लड़ाई में घंटों तक चली. ग़नीमत रही कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पानी की बौछार कर स्थिति को नियंत्रण में किया. ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों बीसलपुर इलाके में आवारा सांड़ ने एक व्यक्ति की पटक पटक कर जान ले ली थी.
लगातार बढ़ रहा है सड़क हादसों का खतरा
एक तरफ जहां आवारा पशु किसानों की फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं वहीं दूसरी ओर आवारा पशुओं के चलते सड़क हादसों का ख़तरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. आवारा पशुओं की चपेट में आकर होने वाले सड़क हादसों का ग्राफ भी बीते कुछ समय में काफी अधिक बढ़ गया है. इलाक़े के लोगों के बीच लगातार बढ़ रही समस्या को लेकर रोष पनप रहा है. वहीं ग्रामीण स्थानीय प्रशासन व पशुपालन विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
Location :
Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 13:19 IST
पीलीभीत में दिनदहाड़े हुआ कुछ ऐसा... पुलिस को बंद करने पड़े थाने के गेट