Last Updated:February 11, 2025, 19:05 IST
भारत में कारों के सेफ्टी फीचर्स पर काम हुआ है, पर भारतीय ग्राहकों को माइलेज ज्यादा अट्रैक्ट करता है। मारुति ऑल्टो K10, टाटा Tiago iCNG और मारुति सिलैरियो सीएनजी ऑप्शन के साथ बढ़िया विकल्प हैं।
![34KM तक मिलेगा माइलेज ! ये हैं इंडिया की सबसे सस्ती CNG कारें 34KM तक मिलेगा माइलेज ! ये हैं इंडिया की सबसे सस्ती CNG कारें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Celerio-2025-02-e5055571ac5750e24fcf4b331a4cf330.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भारत में सीएनजी के साथ कई बजट कारें सेल के लिए उपलब्ध हैं.
हाइलाइट्स
- मारुति ऑल्टो K10 भारत की सबसे सस्ती CNG कार है.
- टाटा Tiago iCNG 27 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
- मारुति सिलैरियो 34.43 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
नई दिल्ली. भारत में कारों के सेफ्टी फीचर्स पर बीते कुछ वक्त में काफी काम किया गया है. कंपनियां लगातार नए सेफ्टी फीचर्स के साथ भारत में कारों को लॉन्च कर रही हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अट्रैक्ट किया जा सके. पर सच ये है कि सेफ्टी फीचर्स से भी ज्यादा अगर कुछ भारतीय ग्राहकों को कार में अगर कोई चीज अट्रैक्ट करती है तो फ्यूल एफिसिशएंसी यानी माइलेज. इस वजह से यहां के बाजार में सीएनजी वाहनों को भी खूब पसंद किया जाता है.
यहां हम आपको भारत के बाजार में उपलब्ध कुछ शानदार कारों के बारे में बताएंगे जो सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ इंडिया में सेल की जाती हैं और डेली कम्यूट के लिए बढ़िया विकल्प हैं. इनकी कीमत भी आपके बजट में फिट होगी.
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
बात करते हैं ऑल्टो के10 की तो मारुति की ये कार वर्तमान दौर में भारत की सबसे सस्ती सीएनजी कार है. सीएनजी किट के साथ इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख 96 हजार रुपये है. इस कार में आराम से 4 लोग फिट हो जाते हैं. अपने छोटे साइज के कारण ये कार हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से निकल जाती है. भले ही कार की कीमत कम हो मगर इस कीमत में भी इस कार में फ्रंट पावर विंडो, एसी, पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, हैलोजन हैडलैंप, एडजस्टेबल हेडलैंप, सेंट्रल लॉकिंग के साथ-साथ कई जबरदस्त फीचर्स आपको मिल जाते हैं.
टिआगो iCNG
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टाटा की Tiago iCNG 5 सीटर. एक किग्रा सीएनजी में ये कार 27 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस 5 सीटर कार में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो सीएनजी मोड पर 73hp की पावर और 95nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार के इंजन में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
मारुति सिलैरियो
मारुति की ये कार इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. सीएनजी पर ये कार 34.43 किमी/किग्रा तक माइलेज देने में सक्षम है. वर्तमान में इस कार को खरीदने के लिए आपको 6.69 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 19:05 IST