Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 13:18 IST
Mahashivratri Pooja Vidhi: महाशिवरात्रि भगवान शिव की पूजा का सबसे पवित्र दिन माना जाता है, लेकिन इस दिन भगवान गणेश की पूजा भी बहुत लाभदायक होती है. शास्त्रों के अनुसार, शिवरात्रि को ‘चैतन्य रात्रि’ कहा जाता है,...और पढ़ें
उच्छिष्ट महागणपति.
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि पर गणेश पूजन विशेष फलदायी है.
- गणेश पूजन से सभी बाधाओं का नाश होता है.
- 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी.
दीपक पांडेय/खरगोन: महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की आराधना का प्रमुख दिन माना जाता है, लेकिन इस दिन भगवान गणेश की पूजा भी विशेष फलदायी होती है. शिवरात्रि को ‘चैतन्य रात्रि’ कहा जाता है, जिसमें गणेश जी की किसी भी रूप में पूजा करने से तुरंत फल मिलता है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025, बुधवार को पड़ेगी. इस दिन रात्रि में गणेश पूजन का विशेष महत्व बताया गया है.
मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी पंडित संदीप बर्वे के अनुसार, शास्त्रों में भगवान गणेश की अनादि काल से आराधना का उल्लेख है. यहां तक कि जब भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हो रहा था, तब भी उन्होंने गणेश जी की आराधना की थी. इसी कारण महाशिवरात्रि पर गणेश जी की पूजा करने से कई गुना पुण्य की प्राप्ति होती है.
पूजन का सही समय और विधि
पंडित संदीप बर्वे बताते हैं कि भगवान गणेश का एक स्वरूप उच्छिष्ट महागणपति के रूप में जाना जाता है, जो दिन और रात दोनों के देवता माने जाते हैं. इस रूप में वे शक्ति के साथ विराजमान होते हैं, इसलिए प्रदोष काल या रात्रि काल में गणपति पूजन विशेष फलदायी होता है.
1. सर्वप्रथम गुड़ से उच्छिष्ट महागणपति का स्वरूप बनाएं. यदि बनाने में कठिनाई हो तो गुड़ की एक बड़ी ढेली रखकर उसे उच्छिष्ट महागणपति मानें.
2. साथ में एक और ढेली रखें, जिसे भगवती नील सरस्वती के रूप में स्थापित करें.
3. दूध, दही, शक्कर से दोनों का पंचोपचार करें.
4. दुर्वा का जूस बनाकर भगवान का अभिषेक करें.
5. फिर ‘ॐ गण गणपते नमः’ मंत्र का उच्चारण करते हुए लाजा चढ़ाएं, और मोदक का भोग लगाए. क्योंकि यह भगवान को अत्यंत प्रिय है.
शिवरात्रि पर गणपति पूजन का लाभ
महाशिवरात्रि पर गणेश पूजन करने से सभी प्रकार की बाधाओं का नाश होता है और साधक को शिव कृपा प्राप्त होती है. यह पूजा विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ मानी जाती है, जो जीवन में किसी भी प्रकार की सफलता प्राप्त करना चाहते हैं.
Location :
Khargone,Madhya Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 13:18 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.