Last Updated:February 11, 2025, 18:52 IST
RVNL को ₹335.4 करोड़ का ठेका मिला है, जिससे 790 किमी ट्रैक पर 'कवच' तकनीक लागू होगी. हालांकि, तिमाही मुनाफा 27% गिरा और शेयर 3.55% गिरकर ₹381.30 पर बंद हुआ. 'कवच' तकनीक से रेल हादसों को रोकने में मदद मिलेगी.
![इस रेलवे स्टॉक पर रखें नजर, ताजा-ताजा मिला है 335 करोड़ का ठेका इस रेलवे स्टॉक पर रखें नजर, ताजा-ताजा मिला है 335 करोड़ का ठेका](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Indian-Railway-Recruitment-2025-Sarkari-Naukri-Apprentice-job-without-exam-2025-01-e5ef9c7eb7b6a590a62d9a7b929af668.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
इस कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
हाइलाइट्स
- RVNL को ₹335.4 करोड़ का ठेका मिला.
- RVNL का तिमाही मुनाफा 27% गिरा.
- RVNL का शेयर 3.55% गिरकर ₹381.30 पर बंद हुआ.
नई दिल्ली. रेलवे क्षेत्र की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक बड़ा ठेका मिला है. कंपनी ने ₹335.4 करोड़ की परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाकर साउथ वेस्टर्न रेलवे से यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. यह प्रोजेक्ट हूबली और मैसूरु डिवीजन में 790 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा तकनीक ‘कवच’ को लागू करने से जुड़ा है. RVNL को यह ठेका रेलवे के सर्वे, डिजाइन, सप्लाई, इंस्टालेशन, ट्रायल और कमीशनिंग के लिए मिला है. कंपनी का कहना है कि ‘कवच’ तकनीक से रेल हादसों को रोकने और ट्रेन संचालन को ज्यादा सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.
भले ही RVNL को नया प्रोजेक्ट मिला हो, लेकिन कंपनी का मुनाफा गिर रहा है. हाल ही में जारी तिमाही नतीजों के मुताबिक, RVNL का शुद्ध लाभ 27% घटकर ₹286.9 करोड़ रह गया है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने ₹394.3 करोड़ का मुनाफा कमाया था. इसके अलावा, RVNL का राजस्व भी 1.2% घटकर ₹4,855 करोड़ रह गया. EBITDA में भी 9% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 6% से घटकर 5.6% पर आ गया.
शेयर बाजार में RVNL का हाल
इस कमजोर प्रदर्शन का असर RVNL के शेयरों पर भी दिखा. सोमवार को बीएसई पर RVNL का शेयर 3.55% गिरकर ₹381.30 पर बंद हुआ. निवेशक फिलहाल कंपनी के तिमाही नतीजों और रेलवे सेक्टर में आगे की संभावनाओं पर नजर बनाए हुए हैं.
‘कवच’ क्या है और क्यों जरूरी है?
रेलवे के लिए ‘कवच’ एक स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम है, जिसे भारतीय रेलवे ने विकसित किया है. इसका मकसद ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकना और ट्रैक पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस सिस्टम से ट्रेनें एक-दूसरे से टकराने से बचेंगी और गति नियंत्रण बेहतर होगा. RVNL के लिए यह प्रोजेक्ट बड़ा अवसर है, लेकिन कमजोर तिमाही नतीजों के चलते निवेशकों की चिंता बढ़ सकती है. कंपनी को उम्मीद है कि आगे चलकर रेलवे के नए प्रोजेक्ट्स और ‘कवच’ जैसी तकनीकों से उसे लॉन्ग टर्म में फायदा होगा.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 18:52 IST