Agency:News18Hindi
Last Updated:February 11, 2025, 18:53 IST
OnePlus Watch 3 Launch Date: वनप्लस ने ये कंफर्म कर दिया है कि OnePlus Watch 3 लॉन्च होने वाली है. आइये आपको बताते हैं कि ये वॉच कब लॉन्च हो सकती है और इसके संभावित फीचर्स क्या होंगे.
![120 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आ रही OnePlus Watch 3, कब होगी लॉन्च; जानें 120 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आ रही OnePlus Watch 3, कब होगी लॉन्च; जानें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/oneplus-watch-2025-02-3ec86928ffc6f81ab49f79547ffc4c05.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
oneplus के इस वॉच में मजबूत बैटरी देखने को मिल सकती है.
नई दिल्ली. OnePlus Watch 3 को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च की डेट कंफर्म कर दी है. साथ ही कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया है. हालांकि ऐसा लगता है कि यह वॉच इस बार केवल अमेरिकी बाजार में ही आएगी क्योंकि तीसरी पीढ़ी की वनप्लस वॉच का टीजर वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है. लेकिन कंपनी की तरफ से इस पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, इसलिये ये हो सकता है कि OnePlus Watch 3 को आगे किसी और डेट को भारत में लॉन्च किया जाए.
खैर आपको बता दें कि OnePlus Watch 3 की आधिकारिक लॉन्च 18 फरवरी को हो रही है. इस वॉच में क्या-क्या होगा, इसकी बात करें तो यह एक नए डिजाइन, लंबी बैटरी लाइफ और Google के वेयर ओएस सपोर्ट के साथ आएगा. आने वाली घड़ी में OnePlus Watch 2 के मुकाबले बेहतर हार्डवेयर होगा और एडवांस परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है. पिछला मॉडल अपने अनूठे दोहरे आर्किटेक्चर सिस्टम से प्रभावित करता था, जो 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ को मैनेज करता था.
OnePlus Watch 2 के फीचर्स
9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, नई वॉच 3 में स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट होगा, जिसे BES2800 MCU चिप के साथ जोड़ा गया है. इससे इसका परफॉर्मेंस और इंहैंस होगा. इसके साथ ही बैटरी लाइफ में भी सुधार होगी. सबसे बड़े अपग्रेड में से एक नई सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी है, जो क्षमता को 500mAh से बढ़ाकर 631mAh कर देती है. वनप्लस के दावों के अनुसार, 120 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है.
कैसा होगा इसका लुक
OnePlus Watch 3 में प्रीमियम टाइटेनियम मिश्र धातु बेजल और एक नीलम क्रिस्टल डिस्प्ले होगा. स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील चेसिस के साथ दो कलर ऑप्शन में आएगी – एमराल्ड टाइटेनियम और ओब्सीडियन टाइटेनियम.
कितनी होगी कीमत
कीमत की बात करें तो वनप्लस ने भले ही यूएस, कनाडा और यूरोप में इसके उपलब्ध होने को कंफर्म कर दिया हो, लेकिन इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. साइन अप करने वाले यूजर्स को कंपनी $30 की छूट की पेशकश जरूर कर रही है. इसके अलावा वनप्लस ईयरबड्स या वनप्लस पैड 2 जीतने का मौका भी दे रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 18:53 IST