Last Updated:February 11, 2025, 13:14 IST
Interesting facts astir France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने एआई समिट में हिस्सा लिया.आइए आपको फ्रांस के बारे में कुछ रोचक बातें बताते हैं.
![दुनिया का इकलौता देश, जहां मरे हुए इंसान से कर सकते हैं शादी! दुनिया का इकलौता देश, जहां मरे हुए इंसान से कर सकते हैं शादी!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Copy-of-CANVA-2025-02-11T130912.770-2025-02-34ef0d40065f0d75fecc9df51682dc83.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
PM narendra Modi, Facts astir France : फ्रांस के बारे में 10 बातें.
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस यात्रा पर हैं.
- फ्रांस में मरे हुए इंसान से शादी की जा सकती है.
- फ्रांस में हर साल 9 करोड़ पर्यटक आते हैं.
PM Narendra Modi France Visit, Interesting facts astir France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रा (PM Narendra Modi France Visit) पर हैं. वह यहां एआई समिट में हिस्सा ले रहे हैं. जिसके बाद फ्रांस काफी चर्चा में है. पीएम मोदी जिस देश की यात्रा पर हैं. उसके बारे में कई रोचक तथ्य हैं, जो बहुत ही कम लोगों को पता होगा, तो आइए आपको फ्रांस के बारे में 10 ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताते हैं, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे.
1-फ्रांस में दुनिया भर से सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. कहा जाता है कि फ्रांस में हर साल तकरीबन 9 करोड पर्यटक आते हैं.इसे दुनिया में सबसे अधिक घूमा जाने वाला देश भी कहा जाता है.
2- फ्रांस की राजधानी पेरिस में जो एफिल टॉवर है उसे रंगने में लगभग 60 टन पेंट की जरूरत होती है. यह हर सात साल में रंगा जाता है.
3- फ्रांस ने दो बार फीफा विश्व कप का विजेता रह चुका है.फ्रांस ने पहली बार वर्ष 1998 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद दूसरी बार वर्ष 2018 में वह दोबारा वलर्ड कप वितेजा बना.
4- फ्रांस में बहुत सारे म्यूजियम हैं. यहां की राजधानी पेरिस में लगभग 206 म्यूजियम हैं. फ्रांस की राजधानी पेरिस को सिटी ऑफ लाइटस के नाम से भी जाना जाता है.
5-फ्रांस की गिनती अमीर देशों में होती है, क्योंकि फ्रांस में हर व्यक्ति की आय लगभग 37000 डॉलर है.
6-ऐसा कहा जाता है कि फ्रांस की महिलाएं दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक उम्र तक जीवित रहती हैं.
7-फ्रांस दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां मरे हुए इंसान से शादी की जा सकती है, बशर्ते कि इसके लिए सरकार से इजाजत ली गई हो.
8-आबादी के मामले में फ्रांस दुनिया में 19वें स्थान पर आता है यहां की जनसंख्या करीब 6.6 करोड है.
9-फ्रांस दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने समलैंगिकता को मान्यता दी है.
10-फ्रांस यूरोप का सबसे अधिक खेती करने वाला दूसरा देश है.फ्रांस को पनीर का स्वर्ग कहा जाता है यहां पनीर के 4700 तरह के पकवान बनते हैं.
First Published :
February 11, 2025, 13:14 IST