Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 11, 2025, 13:21 IST
Electricity Smart Meter: विधायक तिलक राज बेहड़ ने गुस्से में आकर बॉक्स से स्मार्ट प्रीपेड मीटर निकाले और सड़क पर पटककर तोड़ दिए. उनके साथ ग्रामीणों ने भी स्मार्ट मीटर का विरोध किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए ...और पढ़ें
कांग्रेस विधायक ने स्मार्ट मीटर जमीन पर पटककर तोड़ डाले.
किच्छा. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Electricity Meter) लगाने गए कर्मचारियों को विधायक तिलक राज बेहड़ (Tilak Raj Behar Video) का तीखा विरोध झेलना पड़ा. विधायक ने न सिर्फ कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई बल्कि स्मार्ट मीटरों को जमीन में पटककर तोड़ दिया. विधायक ने विरोध जताते हुए ऐलान किया कि जहां मीटरों का विरोध होगा, वहां तिलक राज बेहड़ स्थानीय लोगों के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने साफ कहा कि मीटर की आड़ में गरीबों का खून चूसने नहीं दिया जाएगा. दरअसल सोमवार किच्छा के शंकर फार्म के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने पर कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ भड़क गए. उन्हें जैसे ही सूचना मिली वह तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने गांव में ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहे कर्मचारियों को पकड़ लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई.
विधायक बेहड़ यहीं नहीं रुके, उन्होंने गुस्से में आकर डिब्बे से स्मार्ट प्रीपेड मीटर निकाले और सड़क पर पटककर तोड़ दिए. वहीं उनके साथ ग्रामीणों ने भी स्मार्ट मीटर का विरोध किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया जा रहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर न लगाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
मुकदमा झेलने के लिए भी तैयार
विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत गरीब लोगों की कॉलोनी से ही क्यों की गई. जहां भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने विरोध होगा, वहां पर किसी भी कीमत पर मीटर लगने नहीं दिया जाएगा. किसी भी गरीब का खून चूसने नहीं दिया जाएगा. जहां-जहां विरोध होगा, वहां-वहां पर तिलक राज बेहड़ पहुंचकर उनके साथ खड़ा होगा. आज उन्होंने इसके विरोध में मीटरों को तोड़ा है. उनके खिलाफ अगर मुकदमा भी होता है, तो वह तैयार हैं. उनका कहना है कि समाज में अभी भी ऐसे लोग बड़ी संख्या में हैं, जिनके पास हर महीने बिजली का बिल जमा करने के लिए पैसे नहीं होते लेकिन वे देर-सवेर पैसे इकट्ठा कर बिल जमा कर देते हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद अगर बिल जमा नहीं कर पाते, तो उनका कनेक्शन तुरंत कट जाएगा. अगर किसी की जेब में पैसे नहीं होंगे, तो घर में अंधेरा हो जाएगा.
Location :
Udham Singh Nagar,Uttarakhand
First Published :
February 11, 2025, 13:21 IST
कांग्रेस विधायक ने जमीन पर पटक तोड़ डाले बिजली के स्मार्ट मीटर, देखें Video