Agency:News18Hindi
Last Updated:February 11, 2025, 19:20 IST
Sona-Chandi Ke Bhav: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में 7 दिन से चली आ रही तेजी थम गई और यह 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ
![7 दिन की तेजी के बाद थमा सोना का भाव, चांदी की भी घटी चमक, फटाफट चेक करें रेट 7 दिन की तेजी के बाद थमा सोना का भाव, चांदी की भी घटी चमक, फटाफट चेक करें रेट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/gold_facts-4-2025-01-b1ccab02de5be55d05df5031b5334a2b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Gold-Silver Rate 11 February 2025: सोने-चांदी का भाव
हाइलाइट्स
- सोना 200 रुपये लुढ़का
- चांदी में ₹600 की गिरावट
- मिस्ड कॉल से जानें रेट
Sona-Chandi Ke Bhav: सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 200 रुपये गिरकर 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. इसी के साथ सोने में पिछले 7 दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में मंदी के रुझान और स्टॉकिस्टों द्वारा बिकवाली के कारण हुई.
99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये गिरकर 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पहले 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसके अलावा, चांदी की कीमतें 900 रुपये गिरकर 96,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं, जो पहले 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा, ”एमसीएक्स में सोने की कीमतें मॉर्निंग ट्रेड में बढ़ीं क्योंकि टैरिफ चिंताओं ने पैनिक खरीद को बढ़ावा दिया, जबकि केंद्रीय बैंक अपने सोने के भंडार को बढ़ाते रहे. हालांकि, मजबूत रुपये ने एमसीएक्स में लाभ को सीमित कर दिया, जिससे इवनिंग सेशन से पहले कीमतें 85,450 रुपये की ओर पलट गईं, जो लगातार अस्थिरता को दर्शाता है.”
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 19:18 IST