Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 23:43 IST
MP Village Name Change: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने 54 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने देवास जिले के कार्यक्रम में इसका ऐलान किया. लोकल 18 ने ग्रामीणों से राय ली, जिसमें कुछ ने विकास को अध...और पढ़ें
भोपाल की जनता ने बताया गांव के नाम बदले जाने को लेकर उनका क्या कहना है.
हाइलाइट्स
- मध्यप्रदेश में 54 गांवों के नाम बदलेंगे.
- जनवरी में भी 14 गांवों के नाम बदले गए थे.
- भोपालवासियों ने नाम बदलने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.
भोपाल. मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने एक बार फिर नाम बदलने की घोषणा की है. इस बार बदलाव शहरों के नहीं बल्कि गांव के नाम में किया जाएगा. वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरे 54 गांवों के नाम बदले जा रहे हैं. इस संबंध में सीएम डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दे दिए हैं.
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री देवास जिले के सोनकच्छ के पीपलरावां गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जनभावना बताते हुए देवास जिले के गांवोें के नाम बदलने की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी करने का आग्रह किया. लिहाजा सीएम ने इसे स्वीकार करते लगभग 54 गांवों के नाम बदलने का ऐलान कर दिया.
टीम ने जानी ग्रामीणों की राय
लोकल 18 की टीम ने नाम बदलने की प्रक्रिया पर भोपालवासियों से उनकी राय जानी, जिस पर स्थानीय युवा ऋषभ ने बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है नाम बदलने से ज्यादा काम करना जरूरी है. धरातल पर सरकार क्या काम कर रही है यह सबसे महत्वपूर्ण होता है. नाम जो था, है, या रहेगा. उससे कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि नाम से ज्यादा काम मायने रखता है.
अन्य युवा प्रांजल ने कहा कि यदि नाम बदलने से हमारे क्षेत्र में विकास होता है. बदहाल सड़क का हाल बदलकर दुरुस्त हो जाता है. हर घर पानी पहुंचने लगे या इस तरह की अन्य समस्या का निवारण होने लगे तो नाम बदलने में कोई हर्ज नहीं है. मूलभूत समस्या तो जस की तस अभी भी बनी हुई है. यदि इन समस्याओं को समझ लिया जाता है तो लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा कि क्षेत्र, गांव या शहर का क्या नाम है.
देवास जिलाध्यक्ष ने दी गांव की लिस्ट
पीपलरावां में हुए कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने देवास जिले के 54 गांवों की लिस्ट प्रस्तुत करते हुए उनके नाम बदलने का आग्रह किया. उनके प्रस्ताव को सीएम ने स्वीकार करते हुए तत्काल ही इस संबंध में राजस्व मंत्री और कलेक्टर को जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश भी दे दिए.
जनवरी में भी किया था ऐलान
बता दें, इससे पहले जनवरी में सीएम ने उज्जैन व शाजापुर में 14 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया था. मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर, गजनीखेड़ी का चामुंडा माता नगर करने की घोषणा की गई थी. सीएम ने कहा था कि सरकार ऐसे स्थानों के नाम बदलेगी, जिनका नाम लेने में जुबान अटकती है या कलम अटक जाती है.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 23:43 IST
मुरादपुर होगा मुरलीपुर.. MP में गांवों के बदले जाएंगे नाम! जानें क्या बोले लोग