Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 19:28 IST
Churu Latest News: राजस्थान के चूरू से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने दो हरियाणा के युवकों को पकड़ा है. जब पुलिस ने इनके बारे में जानने की कोशिश की तो चौंकाने वाला सच पता चला. आइए जानते हैं...और पढ़ें
![हरियाणा छोड़ 2 युवक रहने लगे राजस्थान, घर छोड़ते ही बदली किस्मत, अब खुला राज हरियाणा छोड़ 2 युवक रहने लगे राजस्थान, घर छोड़ते ही बदली किस्मत, अब खुला राज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rajasthan-news-43-2025-02-5a051889376a4a3df5e9b866c67f0c7c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पकड़े गए 2 युवकों की पुलिस के साथ तस्वीर.
चूरू. हरियाणा के 2 युवक राजस्थान आकर रहने लगे. घर छोड़ते ही दोनों की किस्मत बदल गई और यहां अब अपना सिक्का जमाने की प्रयास में थे. जब दोनों युवकों के बारे में पुलिस को जानकारी हुई तो झट से दोनों को पकड़ लिया गया. दोनों की उम्र 19 से 20 साल के बीच में थी. जब दरोगा ने दोनों युवकों के नाम सुना तो वह भी हैरान रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, चूरू की दूधवाखारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एनएच पर ख्याळी बस स्टैंड के पास अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए हरियाणा के कालिया गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कालिया गैंग इन हथियारों के दम पर बार्डर एरिया में फिरोती और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही हथियार सहित दोनों तस्कर दबोच लिए गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
संत प्रेमानंद का सालों पुराना खुला राज, 90 साल की महिला बोली- मेरे पति…, सुन हिल जाएगा दिमाग
दुधवाखारा पुलिस ने रामगढ शेखावाटी के 19 वर्षीय सुनील कुमार और घांघू के 20 वर्षीय अजय कुमार को गिरफ्तार किया है. दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान दूधवाखरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कालियां गैंग के दो बदमाश अवैध हथियारों के साथ फरार होने की फिराक में हैं.
लखनऊ घूमने आई विदेशी महिला, रोते-रोते पहुंची थाने, चिल्लाकर दरोगा से बोली- ‘मैं लुट गई’
सूचना के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया. जिसने गश्त करते हुए एनएच 52 पर ख्याळी बस स्टैंड पर दबिश देकर कपिल कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से पुलिस ने छह देशी पिस्टल और मैग्जीन जप्त की हैं. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी कालियां गैग हरियाणा के सदस्य हैं, जो उसके लिए मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हथियारों की तस्करी कर उसे पहुंचाने वाले थे. इन हथियारों के लिए उन्होंने 50 हजार रूपए खर्च किये हैं.
थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि कालिया गैंग इन हथियारों से राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में फिरोती ओर हत्या की बड़ी वारदात करने की फिराक में थी. हरियाणा के नांगल गांव सुनील उर्फ कालियां के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी की वह किन व्यक्तियों से हथियार खरीद कर लाये हैं. कार्रवाई करने वाले टीम में थानाधिकारी हंसराज गुर्जर, हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, गोपीराम, जनकेश, सुमित कुमार, संजय कुमार, जयप्रकाश, राजेश कुमार और धर्मपाल शामिल रहे हैं.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 19:28 IST