Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 10, 2025, 19:24 IST
Korba News : घटनाक्रम के अनुसार, एक हाथी ने पिछले छह दिनों से लगातार इन दोनों खरीदी केंद्रों में घुसकर उत्पात मचाया है. हाथी की धान खाने की आदत ने समिति को भारी नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार, हाथी ने अब...और पढ़ें
Image
हाइलाइट्स
- कोरबा में हाथी का आतंक, 90 बोरे धान बर्बाद.
- छह दिनों से धान खरीदी केंद्रों में हाथी का उत्पात.
- वन विभाग ने हाथियों को खदेड़ने के लिए गश्ती दल सतर्क किए.
कोरबा.कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों से हाथियों ने कुदमुरा और चचिया धान खरीदी केंद्रों को अपना निशाना बना लिया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
घटनाक्रम के अनुसार, एक हाथी ने पिछले छह दिनों से लगातार इन दोनों खरीदी केंद्रों में घुसकर उत्पात मचाया है. हाथी की धान खाने की आदत ने समिति को भारी नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार, हाथी ने अब तक दोनों केंद्रों में लगभग 90 बोरा धान बर्बाद कर दिया है.
कुदमुरा रेंज के वन अधिकारियों ने बताया कि हाथी संभवतः आसपास के जंगल से भटककर इन केंद्रों तक पहुंच रहा है. धान की उपलब्धता ने उसे इन केंद्रों की ओर आकर्षित किया है.
इस घटना से धान खरीदी केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों में डर का माहौल है. वे अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं.कर्मचारियों का कहना है कि हाथियों के डर से वे रात में केंद्रों की रखवाली करने में भी असमर्थ हैं.
समिति के सदस्यों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही हाथियों को इन केंद्रों से दूर नहीं किया गया तो उन्हें और भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे हाथियों को खदेड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने गश्ती दलों को सतर्क कर दिया है और ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है.वन विभाग जल्द ही इन केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
इस घटना ने एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष को उजागर कर दिया है. यह जरूरी है कि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर हाथियों के संरक्षण और मानव बस्तियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.
Location :
Korba,Chhattisgarh
First Published :
February 10, 2025, 19:24 IST
हाथी का आतंक, पिछले कई दिनों से लगातार धान खरीदी केंद्रों में मचा रहा आतंक