Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 10, 2025, 19:35 IST
Farming Tips : पेट्रोल से चलने वाला स्प्रे पंप पोर्टेबल होता है. इसको बड़ी आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए जा सकता है. इस पंप में 1 हॉर्स पावर का पेट्रोल चलित इंजन लगा रहता है. 1 एकड़ फसल में छिड़काव...और पढ़ें
स्प्रे पंप
हाइलाइट्स
- पेट्रोल स्प्रे पंप से 1 एकड़ में 10 रु में छिड़काव.
- स्प्रे पंप की कीमत 6 से 10 हजार रुपए तक है.
- पोर्टेबल और कारगर, 1 घंटे में 2-2.5 एकड़ खेत में छिड़काव संभव.
शाहजहांपुर: स्प्रे पंप एक बहुउपयोगी यंत्र है. जिसका इस्तेमाल फसलों में छिड़काव करने के लिए किया जाता है. किसान पहले हाथ से चलने वाले स्प्रे पंप से फसलों में कीटनाशक और तरल रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल किया करते थे. उसके बाद बैटरी चलित फिर ट्रैक्टर से चलने वाले स्प्रे पंप आ गए. लेकिन अब पेट्रोल से चलने वाले स्प्रे पंप आ जाने से किसानों का काम बेहद आसान हो गया है. खास बात यह है कि ये स्प्रे पंप बेहद ही किफायती और कारगर है.
युवा किसान रनजोद सिंह ने बताया कि पेट्रोल से चलने वाला स्प्रे पंप बेहद ही कारगर है जो कि घंटों में होने वाले काम को चंद मिनट में कर देता है. इससे फसलों में छिड़काव करना बेहद आसान हो जाता है. क्योंकि बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप से ज्यादा टाइम लगता है और ट्रैक्टर से चलने वाली स्प्रे पंप को हर जगह खेत के बीच नहीं ले जा सकते लेकिन पेट्रोल से चलने वाले इस स्प्रे पंप की मदद से फसलों पर छिड़काव करना बेहद ही आसान है. इसको लाना ले जाना बेहद आसान है.
सस्ता और कारगर है ये पंप
पेट्रोल से चलने वाला स्प्रे पंप को पीठ पर टांग कर फसलों पर छिड़काव किया जाता है. इस स्प्रे पंप में 25 लीटर पानी भरने की क्षमता होती है और इस स्प्रे पंप से 1 घंटे में करीब 2 से 2.5 एकड़ फसल में छिड़काव किया जा सकता है. 1 एकड़ फसल में छिड़काव करने के लिए करीब 90 से 100 ml पेट्रोल की आवश्यकता होती है. यानी कि किसान करीब 10 रुपए की लगते एक एकड़ फसल पर छिड़काव कर सकते हैं.
मिलता है बेहतर रिजल्ट
पेट्रोल से चलने वाला यह स्प्रे पंप बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप के मुकाबले ज्यादा कारगर है. यह पानी को बहुत महीन ड्रॉप्स में तब्दील कर देता है. जिसकी वजह से महीन ड्रॉप्स फसलों की पत्तियों पर गिरते हैं और गिरने वाला तरल उर्वरक या कीटनाशक पतियों पर ही रुक जाता है. जिसकी वजह से किसानों को शत प्रतिशत रिजल्ट मिलता है.
इन कामों में भी कारगर
पेट्रोल से चलने वाला स्प्रे पंप खेती को तो आसान बनाता ही है लेकिन इसका इस्तेमाल अन्य कामों के लिए भी किया जा सकता है. लोग इसका इस्तेमाल साफ सफाई करने के लिए भी करते हैं. नालियों में कीटनाशक का छिड़काव करना हो या फिर घर की धुलाई के लिए. इतना ही नहीं लोग वाहनों की धुलाई के लिए भी पेट्रोल से चलने वाले स्प्रे पंप का प्रयोग करते हैं.
जानें कितनी है कीमत?
पेट्रोल से चलने वाले स्प्रे पंप की कीमत 6 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक रहती है. इस पेट्रोल चलित स्प्रे पंप को कई कंपनियों द्वारा तैयार किया जाता है. जिसके आधार पर इसकी कीमत अलग-अलग होती है. इसमें 4 स्ट्रोक इंजन लगा रहता है जो कि बेहद ही अच्छा माइलेज देता है.
Location :
Shahjahanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 19:35 IST
मशीन है या जादू? मात्र10 रुपए में कर देगा 1 एकड़ खेत में कीटनाशक का छिड़काव?